हिंदी रोमांटिक गाने : रोमांटिक गाने हर किसी को ही पसंद होता है क्योंकि ये हलके फुल्के गाने तो होते हैं लेकिन इनका मतलब काफी गहरा होता है| रोमांटिक यानी की प्यार भरे गाने हर किसी माहौल में सुने जा सकते हैं और सबसे ख़ास बात यह है की इन गानो से हमारे मन को काफी शान्ति मिलती है | चाहे आप प्यार में हो या नहीं रोमांटिक गानो को सुनने का कुछ अलग ही मज़ा है | तो आज हम आपके लिए लाये टॉप 5 रोमांटिक गाने विडियो के साथ जिन्हें आप सुन भी सकते हैं और देख भी सकते हैं | तो आइये देखते हैं रोमांटिक गाने यानी की रोमांटिक सांग्स (Best Hindi Romantic Gaane)
यह भी देखें :
रोमांटिक हिंदी सांग्स
रोमांटिक हिंदी सांग्स की लिस्ट में हमारे पास हैं कुछ ख़ास गाने जिनको सुन कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और आपका मूड काफी रूमानी हो जाएगा | तो आइये जानते कौन कौन से हैं सबसे रोमांटिक गाने |
रोमांटिक सांग्स विडियो
1.) मुझे रात दिन :
सबसे पहले रोमांटिक गाने यानी रोमांटिक विडियो सांग की लिस्ट में आता है सोनू निगम का गाना मुझे रात दिन जो की 1999 में आया था| यह गाना काफी हिट हुआ था और अभी भी टॉप रोमांटिक गाने की लिस्ट में आता है |
- गाना – मुझे रात दिन
- गायक – सोनू निगम
- साल – 1999
2.) ऐ मेरे हमसफ़र :
दुसरे नंबर पर आता है क़यामत से क़यामत तक पिक्चर से गाना ऐ मेरे हमसफ़र | यह गाना उदित नारायण व अलका याग्निक ने गाय है जिसे आमिर खान पर फिल्माया गया है |
- गाना – ऐ मेरे हमसफ़र
- गायक – उदित नारायण व अलका याग्निक
- साल – 1988
3.) पल-पल दिल के पास :
तीसरे नम्बर पर आता है अपने ज़माने के लोकप्रिय एक्टर धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माया गया गाना पल पल दिल के पास तुम रहती हो | किशोर कुमार द्वारा गया गया यह गाना बहुत रूमानी है |
- गाना – पल-पल दिल के पास
- गायक – किशोर कुमार
- साल – 1973
4.) बाहों के दरमियान :
बाहों के दरमियान एक बहुत ही रूमानी व रोमांटिक गाना है जो की अलका याग्निक व हरिहरन द्वारा ख़ामोशी थे म्यूजिकल में 1996 में गया गया है |
- गाना – बाहों के दरमियान
- गायक – अलका याग्निक व हरिहरन
- साल – 1996
5.) तुझ में रब दिखता है :
तुझ में रब दिखता है यारा मैं क्या करू, यह गाना शाहरुख़ खान व अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से है जो की 2008 में आयी थी यह गाना अभी तक लोगो की जुबां पे चढ़ा हुआ है क्योंकि यह गाना बहुत romantic है |
- गाना – तुझ में रब दिखता
- गायक – रूप कुमार राठौड़
- साल – 2008
6.) तुम ही हो :
आशिकी 2 से अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया यह गाना इस दशक का अबतक का सबसे प्रसिद्द या रोमांटिक गाना है | यह गाना आदित्य रॉय कपूर व श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है |
- गाना – तुम ही हो
- गायक – अरिजीत सिंह
- साल – 2013
Contents
