कोट्स (Quotes)

रोमांटिक कोट्स इन हिंदी

Romantice Quotes In Hindi : प्यार में रोमांस एक ऐसे शब्द होता है जो की हर कपल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है और प्यार में हर कपल रोमांटिक होना चाहता है इसीलिए रोमांस का प्यार में बहुत अधिक महत्त्व है | इसीलिए प्यार के ऊपर कुछ बेहतरीन कोट्स भी लिखे गए है तो हम आपको रोमांस के ऊपर कुछ बेहतरीन कोट्स बताते है जिन कोट्स को अपना कर आप अन्य प्रकर की जानकारी पा सकते है |

यहाँ भी देखे : बेस्ट 35 लव कोट्स इन हिंदी – Thoughts & Status

रोमांटिक सर्वश्रेष्ठ उद्धरण

बहुत खूबसूरत है, आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.

मैं तुझसे कैसे कहूँ यार-ए-मेहरबां मेरे, की तू ही इलाज़ है मेरी हर उदासी का.

तू मेरी जिन्दगी में ऐसे शामिल हो, जैसे मंदिर के दरवाजे पर बंधे मन्नत के धागे.

नकी छत पर गये थे हम कटी हुई पतंग लुटनै पगली से नज़रे मिल गयी तो कहने लगी सुनो तुम पतंग लुटनै आयै हौ या दिल.

सिर्फ दिल का हकदार बनाया था तुम्हें, हद हो गई तुमने तो जान भी ले ली.

जब कभी मेरे खवाबों में आ जाते हो तुम, मेरे घर को भी जन्नत बना जाते हो तुम.

वो आये तो मेरे सामने एक बार मेरी दुल्हन बनकर, कसम से जान भी दे देगे उसे मुँह दिखाई मे.

तु क्या जाने क्या – क्या करता था मैं तेरे लिए, रात 3 बजे उठ जाता था, सुबह 8 बजे मिलने के लिए.

पगली…मुझे कहनी है तुमसे बस इकबात, दास्तान‪ #‎लबो‬# से सुनोगी या‪ #‎निगाहो ‬#से.

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से कह ना पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यु नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को, क्या प्यार का इजहार करना जरुरी है

मेरी जिन्दगी का हर लम्हा मोहब्बत से भरा है, बता तो सही कौन सा लम्हा तेरे नाम कर दे.

जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर, तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.

अच्छा सुनो, मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है..जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!

निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा तुम ही को देखा और बेपनाह देखा

यूँ तो मझे झूठ से सख्त नफरत थी, लेकिन अछा लगता था जब वो मुझे’जान’ कहती थी.

सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना

प्यार उसे करो जो तुम से प्यार करे, ख़ुद से भी ज्यादा पर ऐतबार करे, तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल और वो उन दो पलो के लिए पूरी जिंदगी इन्तजार करे

अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेगे, तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन

उसने कहा ‪#‎मेरे‬ इश्क़ में फ़ना हो जाओ, मेने भी कह दिया.. ‪#‎Paper‬ है ‪#‎दफा‬ हो जाओ.

तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है.

रोमांटिक सर्वश्रेष्ठ उद्धरण

यहाँ भी देखे : Love Status In Hindi

Heart Touching Hindi Lines

दोस्तों जशन की तैयारी करो, पगली ने आज प्यार का इजहार कर दिया.

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करों, भटके हुएँ मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो बर्बाद होगा ये गरीब दोनों पहलूँ में, मेरे कच्चे घर पर तुम बरसात की तरह मिला करों।

हमेशा रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों में नहीं, हमेशा नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं

दिल तो हमारा है पर, राज तो सिर्फ तुम्हारा है.

बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं, बहुत मारुंगी हा अगर मुझे छोड़कर गये तो.

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ये खुदा ऐसी तक़दीर बना, वो हमसे ख़ुद आकर कहे की हम आपके बिना रह नहीं सकते

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो ☺पागल तुम्हारी ही तो हूँ.

प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो

सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं, तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं,

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो

सुन तो,ज़रा तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,” और ये तब तक रहेंगी,जब तक ये आँखे खुली हैं

सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना

तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी….तो जाये कैसे, कि तुम मेरे ख्याल के… ख्यालों में भी शामिल हो !!

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले , तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.

हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए

मोहब्बत का शौक यहां किसे था तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.

कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी! सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top