reliance jio

रिलायंस जिओ 4g से फ्री कॉल कैसे करे | Reliance Jio 4g Se Free Call

नमस्कार दोस्तों, जैसा की हमने पहले आपको बताया था की कैसे पाएं रिलायंस जिओ (RELIANCE JIO) की सिम और कैसे करे एक्टिवेट उसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है रिलायंस जिओ 4g से फ्री कॉल कैसे करे| आज कल कालिंग नेटवर्क कंपनियो ने कॉल्स और इन्टरनेट के  चार्ज इतने महँगे कर दिए है की आम आदमी उसे यूज़ करने से 10 बार सोचता है| ऐसे में रिलायंस लाया जिओ 4g सिम व जिओ इन्टरनेट डोंगल इन दोनों के जरिये आप फ्री में कॉल और इन्टरनेट भी चला सकते है| तो चलिए हम आपको बताते है फ्री में कॉल कैसे करे| हमारी दी हुई ट्रिक्स फ्री रिचार्ज कैसे करेफ्री इंटरनेट कैसे चलाएं व पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे को भी देखें |

रिलायंस जिओ 4g से फ्री कॉल कैसे करे

जिओ सिम से फ्री कॉल कैसे करे

  1. सबसे पहले तो आपको एक जिओ 4G सिम लेके आनी होगी और उससे चलाने के लिए आपके पास 4G फ़ोन होना जरुरी है| बिना 4G फ़ोन के आप के आप इस सिम का इस्तमाल नही क्र्पायँगे|
  2. अब अपने फ़ोन में 4G सिम डालने के बाद अपने फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन चालू करे|
  3. इन्टरनेट कनेक्शन चालू करने के बाद आप अपने फ़ोन की अप्प मेनू में जाए वहां पर “play store” एप्प को खोले|
  4. “play store” एप्प खोलने के बाद आपको वह सर्च करना होगा ” My Jio App” उससे सर्च करने के बाद उससे डाउनलोड करले और ये डाउनलोड होने के बाद खुद ही इंस्टाल हो जायगा|
  5. अब फिरसे अपने फ़ोन की एप्प मेनू में जाए और वह से डाउनलोड किये गए एप्प “My Jio” को खोले| उस एप्प को खोलने के बाद वहां काफी ऑप्शन दिए होंगे वह से माय जिओ वोइवे “My Jio Voice” एप्प को डाउनलोड करले| ये एप्प भी खुद ही इंस्टाल हो जायगा डाउनलोड होने के बाद|
  6. अब इस “My Jio 4G Voice” एप्प को खोले और वहां रजिस्ट्रेशन करे|
  7. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप उस एप्प को खोले और कभी भी और कही भी कॉल करे|

जिओ 4G डोंगल से फ्री कॉल कैसे करे

अब हम आपको बताएंगे जिओ 4G इन्टरनेट डोंगल से कॉल कैसे करे| जिओ 4G डोंगल के जरिये आप किसी भी फ़ोन से फ्री में कॉल कर सकते है जैसे 4G पहिने हो या 3G किसी से भी कर सकते है|

  1. तो सबसे पहले अपने जिओ डोंगल की मदद से अपने फ़ोन में इन्टरनेट चलाये|
  2. जब आपके फ़ोन में इन्टरनेट चलने लग्जये|
  3. अब ऊपर दिए गए तरीके ही आजमाए जो आपने 4G सिम के लिए करे थे|

 

Contents

6 Comments

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top