Rang Gora Kaise Kare : वैसे तो इस दुनिया में दो ही तरह के रंग इंसान के त्वचा के लिए बने है लेकिन कुछ लोगो का रंग ज्यादा डार्क होने की वजह से वह समाज में शर्म महसूस करते है तो हम आपको ऐसी ही कुछ रंग गोरा करने के उपयो के बारे में जानकरी देंगे| वैसे तो आजकल की दुनिया में चाहे लड़का हो या लड़की सभी गोरा होना चाहते है की वो दूसरे से ज्यादा गोरे दिखे तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ नुख्से बातएंगे जिससे की आप खुद अपने माध्यम से घर पर ही उपचार करके अपना रंग सांवले से गोरा कर सकते है घर पर फेशियल करने से फेस गोरा होता है |
यहाँ भी देखे : ब्यूटी पार्लर टिप्स इन हिंदी
गोरे होने की विधि
Gore Hone Ki Vidhi : वैसे तो गोरा होने के लिए कई प्रकार के उपाय आप खुद ही घर पर करते होंगे लेकिन ऐसे ही कुछ बेहतरीन उपाय आज अहम आपको बताते है जिसके माध्यम से अपने फेस को गोरा कर सकते है और बाजार मे कई प्रकार की क्रीम भी उपलब्ध होती है और गोरा होने की दवा भी आती है आपको फेस को गोरा करने के लिए जिनके प्रयोग से आप खुद अपने फेस का रंग गोरा कर सकते है :
यहाँ भी देखे : दुल्हन का मेकअप कैसे करे
गोरा चेहरा उपाय
Gora Chehra Upay : गोरा चेहरा करने के लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन और लाभदायक नुस्खों से आप अपने फेस के रंग को बढ़ सकते है जाने कैसे :
- संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है अगर आप संतरे का रास अपने फेस पर लगाए और संतरे का सेवन करते है तो निश्चित ही आपके चेहरे पर निखार आता है |
- कच्चा दूध को अपने हाथो और चेहरे पर लगाए क्योंकि कच्चा दूध टोनर का काम करता है इसको चेहरे पर लगाए और हलके हाथो से मसाज करे सूखने दे उसके बाद फेस धो ले निश्चित ही आपके चेहरे पर निखार आता है |
- वैसे तो पपीते की तासीर को गर्म होता है, लेकिन स्किन के लिए यह बहुत लाभदायक भी होता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए होता है। अगर आप पपीता खाये और और चेहरे पर लगाए तो निश्चित ही रंग पर फर्क पड़ता है |
- गुलाब जल और ग्लिसरीन ले और उसमे निम्बू को भी मिला ले और एक तरह से दिव्य पदार्थ बना ले जिससे की उसको रुई की सहायता से अपने चेहरे पर लगाए फिर देखे चेहरे पर निखार इस लगातार हर दिन इस्तेमाल करे |
Gora Hone Wali Cream
वैसे तो बाजार में कई गोरा होने वाली क्रीम आती है जिनके प्रयोग से आप अपने फेस का रंग साफ़ कर सकते है जैसे की आजकल आप TV पर विज्ञापन देखते होंगे जैसे गोरा होने की क्रीम का नाम Fair & Lovely, Fair & Handsome, Boro Plus, और Mellas इत्यादि भी कई और क्रीम का अगर आप इन सभी कॉस्मेटिक तरीके से थक चुके है तो कुछ और घरेलु और प्राकृतिक उपयो से अपने चेहरे का रंग गोरा कर सकते है जाने यहाँ से |
यहाँ भी देखे : फेशियल करने की विधि
Gora Hone Ke Gharelu Upay Hindi Me
गोरा होने का घरेलु उपाय हिंदी में : जानने के लिए इन घरेलु नुस्खों से आप अपने फेस का रंग गोरा कर सकते है जिसकी सहायता से आप अपने फेस का रंग गोरा कर सकते है :
- खुद को धूप से सुरक्षित रखें
- सप्ताह में एक-दो बार अपनी स्किन को एक्स्फोलियेट करें
- नीम्बूरस स्किन पर लगायें
- अपनी स्किन पर कच्चा आलू मलें
- हल्दी का एक पेस्ट बनायें
- शुद्ध एलोवेरा का उपयोग करें
- अपनी स्किन पर नारियल पानी लगायें
- एक नीम्बू शहद का मास्क बनायें
- एक ओटमील-हल्दी मास्क बनायें
- पपीते का एक मास्क बनायें
- सादा दही या दूध का उपयोग करें
- एक रोज़ वाटर या गुलाबजल का मास्क बनायें
- बेसन का प्रयोग करें
- हल्दी, बेसन और गुलाबजल को एक साथ मिलाकर प्रयोग करें
Contents
