Urine Infection Ka Ilaj : यूरिन इन्फेक्शन का प्रभाव सीधे हमारे मूत्र मार्ग पर पड़ता है क्योकि इसके प्रभाव से हमारे मूत्र मार्ग में जलन होने लगती है जिससे की हमें काफी परेशानी होती है | तो हम आपको यूरिन इन्फेक्शन में होने की वजह से जो परेशानी होती है, ये किन कारणों से होता है या इसके इलाज के उपचार के लिए आपको क्या घरेलु उपाय करने है जिससे आप अपनी यूरिन की बीमारियों से जल्द ही छुटकारा पा सकता है | वैसे तो जड़ी बूटियों की सहायता से हमारे कई बीमारियों का इलाज हो जाता है तो हम आपको जड़ी बूटी से उपचार बताते है | यूरिन इन्फेक्शन डायरेक्ट हमारे किडनी, दिल और पेट पर प्रभाव पड़ता है जिससे की काफी परेशानी होती है |
यहाँ भी देखे : माइग्रेन का इलाज
यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी
Urine Infection In Hindi : यूरिन इन्फेक्शन पुरुषो व महिलाओ में होने वाला एक सम्बंधित समस्या है जब कभी आपको पेशाब करते सामान्य पेशाब में जलन होने लगे, पेशाब का रंग पीला आने लगे तो समझ लीजिये की आपके मूत्र मार्ग में संक्रमण हो चुका है जो की आपके लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है | यूरिन इन्फेक्शन होते समय निम्न लक्षण होते है जिनसे आप पता लगा सकते है की यूरिन इन्फेक्शन आपके हुआ है या नहीं :
- पेशाब में जलन
- गुप्तांग में खुजली होने पर
- बार-2 पेशाब में प्रेशर आना
- पेशाब रुक-2 कर आना
- पेशाब करते सामान्य दर्द होना
- मूत्र का रंग पीला आना
- बुखार आना
- थकान और कमजोरी महसूस होना
- मूत्र में खून आना
यहाँ भी देखे : सम्मोहन कैसे करे
यूरिन इन्फेक्शन का घरेलू इलाज
पानी ज्यादा पीना
यूरिन इन्फेक्शन हमारे मूत्रमार्ग में बैक्टेरिया की जमाव के कारण होता है इसीलिए आप जितना अधिक हो सके आप उतना अधिक पानी पेय क्योकि पानी पीने से आपके बैक्टेरिया मर जाते है |
खट्टे फल खाये
खट्टे फलो में साइट्रिक एसिड होता है जिससे की सारे बैक्टीरिया मर जाते है इसीलिए जब कभी पेशाब मार्ग में इन्फेक्शन हो तो आप कहती फलो का सेवन करे जिससे की आपको यूरिन इन्फेक्शन मने काफी आराम मिलेगा
बेकिंग सोडा
यूरिन इन्फेक्शन में शरीर में एसिड का बैलेंस बनाये रखना होता है जिसके लिए हमें बेकिंग सोडा की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए आप एक गिलास पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाये और उसका सेवन दिन 3 से 4 बार करे |
यहाँ भी देखे : ध्यान कैसे करे
पेशाब में जलन का उपाय
क्रेनबेरी का जूस
इन्फेक्शन अगर आप क्रेनबेरी के जूस का सेवन करते है तो आपको अधिक फायदा होगा क्योकि क्रैनबेरी मूत्र मार्ग से मूत्राशय तक बैक्टीरिया का पहुंचने से रोकता है | एक तरह से ये एंटीबायोटिक होता है जिससे की सारे बैक्टीरियन ख़तम हो जाते है |
विटामिन सी वाले पदार्थो का सेवन
यूरिन के इन्फेक्शन से बचने के लिए सबसे जरुरी है की आप ऐसे पदार्थो का सेवन करे जिसमे विटामिन सी होता हो खट्टे फलो में अधिक मात्रा में विटामिन C पाया जाता है तो आप उनका सेवन कर सकते है |
नींबू पानी पीये
नींबू पानी में विटामिन C अधिक मात्रा में पाया जाता है इसीलिए अगर हो सके तो आप अधिक मात्रा में निम्बू के पानी का सेवन करे जिससे की हमारे मूत्र मार्ग के सारे बैक्टीरियन मर जाते है |
You have also Searched for :
यूरिन इन्फेक्शन सिम्पटम्स
यूरिन इन्फेक्शन इन वीमेन
यूरिन टेस्ट
इन्फेक्शन क्या है
यूरिन इन्फेक्शन मेडिसिन
Contents
