आपने ये तो सुना ही होगा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हे या फिर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हे और कुछ ऐसे ही बाते सुन अक्सर आपके मन में एक सवाल तो उठता ही होगा की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आज यहां हम आपको बताने जा रहे है यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके| ये बहुत ही सरल परिक्रिया है जिस की मदद से आप घर बैठे यूट्ब से पैसे कमा सकते है| चलते हे उन तरीको की और जिस की मदद से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है|
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
आज हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे जो की सबसे आसान है और 99% लोग इन्ही तरीके के जरिये यूट्यूब से पैसे कमाते हे, निचे एक एक कर के आसान स्टेपो में तरीके बतायंगे जिससे आप और भी आसानी से घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमा सके और हमारा ये उद्श्ये है की अब अगली बार आपके मन में ये सवाल कभी ना आये की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए|
- सबसे पहले तो आपके पास Gmail Id / Account होना चाहिए|
जीमेल अकाउंट कैसे बनाये - अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आप को उसकी मदद से यूट्यूब चैनल बनाना होगा|
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये - अब जब आपका यूट्यूब चैनल बनाम गया हिअ तो आपनाब बहुत करीब है यूट्यूब से पैसे कमाने के|
- अब आपको अपने यूट्यूब चैनल से कोई भी विडियो अपलोड करनी होगी| इस बात का जरूर ध्यान रखे की आप जो विडियो अपलोड करने जा रहे है उस विडियो को लोग देखने इछुक हो, मतलब आपके विडियो को जितने लोग देखेंगे आपको उतनी ही कमिशन मिलेगी|
- जब आपके यूट्यूब चैनल के व्यूस 200 से ऊपर हो जाए, फिर आपको गूगल पर एडसेंस के अकाउंट के लिए अप्लाई करना होगा
- अब आपको यूट्यूब से पैसे कम्मने के लिए एडसेंस अकाउंट की मदद लेनी होगी|
एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये और फिर यह भी देखें गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं - एडसेंस अकाउंट बनाते समय वहां जब ऑप्शन आये “my Website” वहां अपने यूट्यूब चैनेल का url डालदे यूआरएल वेबसाइट या कोई भी चीज़ जो ऑनलाइन चल रही है उसका URL एड्रेस होता है|
- जब आपका एडसेंस अकाउंट बन जाए तो वहां सारी डिटेल आने सुरु हो जायगी की आप किस विडियो से आपने कितना पैसा कमाया है| और जैसे ही आपके अकॉउंट में कम से कम 10$ यानि करीब 700 रुपए हो जायँगे गूगल आपके बैंक अकाउंट में उस अमाउंट को डाल देगा|
बस यही थे कुछ छोटे से आसान तरीके यूट्यूब से पैसे कमाने के| हमे उम्मीद की आप हमारे इस आर्टिकल से सन्तुष्ठ हुए होंगे| अब आप भी कभी घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमा सकते है|
Contents
