आज फिर से आपका स्वागत है दोस्तों|जैसा की हम ने आपको पहले बताया था की यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करे आज हम आपको बताने जा रहे है यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये| यूट्यूब पर चैनेल बनाने के काफी फायदे और उनमे से एक है यूट्यूब से पैसे कमाने का| आप में से बहुतो ने सुना होगा और आप मे से बहुत लोग सोचते भी होंगे की घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए तो घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब पर अपना चैनल भी बनना सकते है| तो आज हम आपको बताने जा रहे है यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये |
यह भी देखें : पीसी में एंड्राइड एप्प कैसे चलाये
यूट्यूब चैनल बनाने के तरीके
- सबसे पहले आपको WIFI या किसी और जरिये से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट चलाना होगा|
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्ट कर लीजिये|
- अगर आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट चल गया है| तो अब अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट ब्राउज़र खोलिये|
- तो यूट्यूब पर चनेल बनाने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना चाइये तो आप हमारे इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते है जीमेल अकाउंट कैसे बनाये|
- अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आगे बढ़ते है |
- अब अपने ब्राउज़र पर यूट्यूब खोलिये| यूट्यूब खोलन एक लिए आपको अपने ब्राउज़र के वेबसाइट एड्रेस पर “youtube.com ” लिखे एंटर करे |
- यूट्यूब खोलने के बाद वहां “sign in” का ऑप्शन पर क्लिक करे के “sign in” करे|
- सिग्न इन करने का बाद आपको यूट्यूब सेटिंग में जाना है|
- यूट्यूब सेटिंग में एडिशनल फीचर्स के ऑप्शन में दिया होगा “Create Youtube Channel” उस ऑप्शन पर क्लिक करे|
- क्रिएट यूट्यूब चन्नेल पर क्लिक करने के बाद वहां ऑप्शन आयगा “use youtube as” वहां वो नाम लिखिए जिस नाम से आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है| और कंटिन्यू करिये यानि आगे बढिए |
- यूट्यूब चैनल बनाने के बाद उस के जरिये आप youtube पर विडियो दाल सकते ह और जिससे लोग देखे और उसके पैसे आपको मिलेंगे पूरी जानकारी के लिए पढ़े हमारा आर्टिकल जो इसी कड़ी से जुड़ा हुआ है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी|
यह भी देखें:
फेसबुक विडियो डाउनलोड कैसे करे
रिलायंस जिओ 4G से फ्री कॉल कैसे करे
Contents
