आज हम आपको बताने जा रहे कुछ तरीके जिनके जरिये आप अपने फ़ोन को हैंग होने से रोक सकते है| अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो मोबाइल हैंग क्यों होता है ऐसे प्रश्न आपके दिमाग जरूर आते होंगे |अक्सर एंड्राइड फ़ोन कुछ टाइम बाद हैंग होना शुरू हो जाते है तब उससे यूज़ करने में काफी दिक्कत भी आती है | फ़ोन के हैंग होने की दिक्कत से बहुत से लोग जूझ रहे है इसी दिक्कत को मद्देनज़र रखते हुए हम आपको इस परेशानी का हल बताएँगे | अगर आप अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो यह ज़रूर देखें एंड्राइड फ़ोन का पैटर्न लॉक कैसे खोले |
मोबाइल हैंग क्यों होता है और उसका कारण
मोबाइल हैंग होने के काफी कारण होते है उनमेसे ज्यादा तर मोबाइल स्पेस और रैम के कारण से मोबाइल हैंग होता है| ऐसे में, जब भी नया फ़ोन खरीदे तो इस बात का जरूर ध्यान रखे की जो फ़ोन आप खरीदने जा रहे है उसकी रैम जितनी ज्यादा होगी उतना आपका फ़ोन उतना ही कम हैंग होगा और साथ में ही इंटरनल स्पेस का भी ध्यान रखे अपने हिसाब से इंटरनल मेमोरी वाला फ़ोन ले, मतलब आप कितनी मेमोरी की यूसेज चाहते हैं, पर अब जिनके पास फ़ोन है और हाल फिलाल नया फ़ोन नही लेने वाले है तो उनके लिए हम बताने जा रहे है मोबाइल हैंग से बचने के तरीके|
यह भी देखें :
मोबाइल हैंग से बचने के तरीके
- ज्यादार तर लोग अपने फ़ोन पमे गेम्स, फोटो एडिटर और भी बहुत सारे एप्प इनस्टॉल कर के रखते है यही एक सबसे बड़ा कारण है हैंग होने का| अगर आपके फ़ोन कुछ ऐसे एप्प है जो आप यूज़ नही करते है तो उससे डिलीट मारदे| क्योंकि ज्यादा आप से फ़ोन की रैम पर लोड पड़ता है जिससे मोबाइल हैंग होने की दिक्क्त सुरु होजाती है |
- अगर कुछ ऐसे एप्प है जिसे आप बहुत कम यूज़ करते है और डिलीट भी नही कर सकते है तो ऐसे में उससे स्टॉप करदे| स्टॉप करने के तरीके Setting>App>Manage Application>select app>force stop.
- अपने फ़ोन से सभी एंटीवायरस या बैटरी सेवेर एप्प को को डिलीट करदे | क्योंकि यह कोई काम के नही होते है और फ़ोन की स्पेस भी यूज़ कर रहे होते है|
- अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी की स्पेस खाली रखे इस करने के लिए आप अपने एप्प को एक्सटर्नल मेमोरी में इनस्टॉल कर सकते है|
- एक्सटर्नल / SD कार्ड को भी खाली रखे उससे भी पूरा न भरे|
- अगर आप इन्टरनेट यूज़ करते है है तो समय समय पर कुकीज़ डिलेट करते रहे|
- अपने अपने फ़ोन में कोई बड़ा गेम या कोई एप्प इनस्टॉल कर राखी ह तो उससे उन्स्टॉल करदे|
इन् सब तरीको से आप अपने फ़ोन को हैंग होने से बचा सकते है| या फिर कभी कभी किसी का फ़ोन हैंग की प्रॉब्लम से थी नही हो रहा ह किसी भी तरीके से तो आप अपने फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट पे करदे इस करने से आप का फ़ोन 100% परसेंट हैंग नही होगा और तेज भी होजायगे|
Contents
