android

एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प कैसे चलाये /ek mobile me 2 whatsapp

आपने कभी सोचा है की कैसे करे एक फ़ोन में दो व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल (kaise kare ek phone me do whatsapp ka istemal) | आप में से बहुत लोगो ने कोशिश भी करी होगी 1 मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प कैसे चलाये| हम आपको बताने जा रहे है एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प कैसे चलाये और और कैसे करे एक फ़ोन में दो व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल | अगर आपके फ़ोन में व्हाट्सएप्प नहीं है तो आप व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करे / WHATSAPP KAISE DOWNLOAD करना सीख सकते हैं |

दोस्तों एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प कैसे चलाये| ये सवाल पूछने का समय गया अब करने का है| जी हां अब चलाइये 1 फ़ोन में 2 व्हाट्सएप्प अकाउंट| अब हम आपको  बताने जा रहे है उस ऍप के बारे में जिससे आप 1 फ़ोन के अंदर 2 whatsApp यूज़ कर पाएंगे |, जिसका नाम है “पैरेलल स्पेस“|

एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प

पैरेलल स्पेस (Parallel Space) की मदद से आप 1 फ़ोन के अंदर 2 whatsApp यूज़ कर पाएंगे| व्हाट्सएप्प ही नही बल्कि जिस ऍप को आप चाहे उस ऍप को चला सकते है |

यह भी देखें : पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे

एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प (Ek mobile me 2 whatsapp kaise chalaye)

निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें |

Ek mobile me 2 whatsapp chalaane ke: तरीके

पैरेलल स्पेस

  1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इन्टरनेट का रिचार्ज करना होगा जिससे आप इन्टरनेट कनेक्शन (डाटा कनेक्शन) चालू कर सके |
  2. फ़ोन में इन्टरनेट चालू करने के बाद गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) खोले|
  3. गूगल प्ले स्टोर में सर्च करिये (Parallel Space) | फिर इस ऍप को डाउनलोड कर लीजिये |
  4. डाउनलोड होते ही ये ऍप अपने आप ही इनस्टॉल हो जायगी|
  5. अब अपने फोन की ऍप मेनू में जाए और Parallel Space को ओपन करे |
  6. Parallel Space को ओपन करने के बाद वह दिए गए इस (+) चिन्ह पर क्लिक करे|
  7. (+) इस चिन्ह को दबाने के बाद वहां ऑप्शन आयगा जिसमे अप्प की लिस्ट होगी वहां whatsapp सेलेक्ट करना |
  8. whatsapp सलेक्ट करते ही | Parallel Space दूसरा व्हाट्सएप्प चलाने की अनुमति देदेगा|
  9. अब सबकुछ बंद कर दें |
  10. अब अपने फ़ोन की ऍप मेनू में जाए और (Parallel Space) को ओपन करे|
  11. वहां व्हाट्सएप्प का ऑप्शन आ जायेगा | उससे क्लिक करे और दूसरा “whatsapp” चल जायेगा |
  12. अब बस अपना दूसरा फ़ोन नंबर डाले| दूसरा नंबर डालने के बाद वहां ऑप्शप्न आयगा verification code लिखने का| ये वेरिफिकेशन कोड आपके मैसेज में आयगा उससे अपने पास लिखे| और फिर उस ऍप में वो कोड दाल दें  |
  13. अब मजे करे |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top