टेक्नोलॉजी

मोबाइल बैंकिंग क्या है

Mobile Banking Kya Hai : जैसा की हम सभी जानते है आजकल कैशलेस पेमेंट होने की वजह से सारे पेमेंट इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, RTGS, NEFT  की जरिये होते है लेकिन आज हम आपको हमारी सी पोस्ट में मोबाइल बैंकिंग के बारे में जानकारी देते है की किस तरह से आप मोबाइल बैंकिंग करते है क्या-2 स्टेप्स है मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए | मोबाइल बैंकिंग के जरिये आप केवल Cash Withdrawl के अलावा बाकि सभी काम कर सकते है जैसे की Balance Transfer, Recharge, DTH Recharge, Fund Transfer इत्यादि सभी कर सकते है |

यह भी देखे : पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

मोबाइल बैंकिंग के फायदे

Mobile Banking ke Fayde : जैसे इंटरनेट बैंकिंग के लाभ होते है वैसे ही ऐसे कुछ फायदे जिनसे आप जान सकते है की अगर आप अपने मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवटे करते है तो आपको क्या-2 Benefits मिलेंगे |

  1. अपना बैंक अकाउंट घर बैठे ही ऑपरेट कर सकते है आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है |
  2. आप 24*7 इसका इस्तेमाल कर सकते है किसी भी नेशनल हॉलिडे पर भी आपका use कर सकते है |
  3. अपने अकाउंट की शेष राशि चेक कर सकते है |
  4. फण्ड या बैलेंस ट्रांसफर जैसे RTGS, NEFT IMPS भी कर सकते है |
  5. बिल पेमेंट कर सकते है |
  6. मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग का फायदा भी आप मोबाइल बैंकिंग की सहायता से कर सकते है |

यह भी देखे : UPI क्या है और कैसे काम करता है

SBI मोबाइल बैंकिंग | मोबाइल बैंकिंग सबी

SBI Mobile Banking : यदि आप एसबीआई यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कि सहायता से मोबाइल बैंकिंग लेना चाहे तो सबसे प[अहले आपको आपको SBI कि App State Bank Freedom को डाउनलोड करके इन्स्टॉल करना होगा उसके बाद अपने Registered मोबाइल नंबर से 9223440000 पर  MBSREG टाइप करके भेजना होगा उसके बाद जैसा हमने आपको नीचे जानकारी दी है उसी के मुताबिक आप दिए हुए निर्देशो का पालन करे आप SBI बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर एक्टिवेट कर लेंगे |

मोबाइल बैंकिंग के फायदे

How to Use Mobile Banking

हाउ तो यूज़ मोबाइल बैंकिंग : अगर आप जानना चाहे कि किस प्रकार से आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करेंगे तो यह आसान Trickes जिनकी सहायता से आप मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते है :

  • जिस बैंक में आपको जो बैंक नंबर एक्टिवेट है आप उसी नंबर से SMS सेंड करना होगा क्योंकि हर बैंक की अलग-2 नंबर और SMS होते है तो आपको क्या SMS क्या करना है वो SMS आपको बैंक की वेबसाइट से प्राप्त होगा |
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर User ID और MPIN आएगा |
  • आपकी जो बैंक है आपको उस बैंक की एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करनी होगी और मोबाइल में इन्स्टॉल करनी होगी |
  • उस एप को ओपन करके रजिस्टर करे और New Pin सेट कर ले |
  • SMS के जरिये GPRS सर्विस एक्टिवेट कर ले |
  • बैंक के ATM में जाकर वह से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट कर ले |

यह भी देखे : भीम ऍप कंप्लेंट

मोबाइल बैंकिंग ऐप्स

Mobile Banking Apps : ये है मोबाइल बैंकिंग ऐप्स कि लिस्ट :

  1. SBI – State Bank Anywhere.
  2. HDFC Bank – Mobile Banking.
  3. iMobile – ICICI Mobile Banking.
  4. BOI BTM – Bank of India Mobile Banking.
  5. Axis Mobile.
  6. CANMOBILE – Canara Bank.
  7. M-Connect – Bank of
  8. PNB mBanking.
  9. Allahabad Bank – Mobile Banking app
  10. PNB mBanking

 

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top