Mobile Phone Ke Fayde Aur Nuksan : मोबाइल जहाँ एक ओर हमारे लिए उपयोगी है वही दूसरी ओर यह हमें हानि भी पहुँचाता है इसीलिए हम आपको मोबाइल फ़ोन के फायदों के बारे में जानकारी देते है की मोबाइल फ़ोन से हमें क्या फायदा होता है लेकिन यह बात सभी जानते है की जितना हमे अन्य चीज़ो से लाभ होता है उतनी ही हमे उन्ही चीज़ो से हानि भी पहुँचती है तो आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में मोबाइल के लाभ ओर हानि दोनों से अवगत कराएँगे जिनकी मदद से आप मोबाइल के उपयोग ओर अनुपयोग दोनों के बारे में जान सकेंगे |
यहाँ भी देखे : सबसे महंगा मोबाइल
मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा
Mobile Phone Suvidha Ya Asuvidha : मोबाइल फ़ोन हमें सुविधा देता है या असुविधा ? यह प्रश्न कई लोगो के मन में होता है मोबाइल फ़ोन की मदद से अब तक हमने कई सुविधाएं ही जानी है ओर जितना इसका उपयोग किया है उतने में केवल हम इसकी सुविधाओं के बारे में ही जान सके है | यह बात सभी जानते है की जो चीज़ या टेक्नोलॉजी हमें फायदा पहुंचाती है वह उतना ही हमे हानि भी पहुंचाती है अगर किसी चीज़ के एडवांटेज है तो उसके डिसएडवांटेज भी होते है इसीलिए आप नीचे बताई गयी जानकारी में मोबाइल फ़ोन के लाभ और हानि, सुविधाओं और असुविधाएं, लाभ और हानि तथा फायदे व नुकसान के बारे में जानेंगे |
यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi
मोबाइल के दुष्प्रभाव
Mobile Ke Dushprabhav : मोबाइल के दुष्प्रभावों को जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को नीचे पढ़ सकते है जिसकी मदद से आप आसानी से इसके बारे में जानकारी पा सकते है :
- अगर आप ड्राइविंग करते वक़्त फ़ोन पर बात कर रहे है तो इससे दुर्घटना होने का भय रहता है |
- मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली रेडिएशन से हमारे स्वास्थ्य को ख़राब होने का भय रहता है और कई बार तो स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ता है |
- अगर आप इससे ज्यादा बात करते है या इयरफोन लगा कर गाने सुनते है तो इससे कानो पर दुष्प्रभाव पड़ता है और हमारे कान में समस्याएं उत्पन्न हो जाती है |
- स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल बहुत नुकसानदायक रहता है क्योकि वह लोग पढाई के बाद इससे टाइम बर्बाद करते है और यह उनके लिए बहुत नुकसानदायक होता है |
- आजकल नए-2 फीचर के मोबाइल मार्केट में आते रहते है जिसकी वजह से हमें उन्हें खरीदने की इच्छा जगती रहती है अगर हम उन्हें खरीदते है तो इससे हमारे पैसे की बर्बादी होती है |
- मोबाइल के अधिक उपयोग से हमें उसकी लत लग जाती है और यह हमारे स्वास्थ्य को हानि भी पहंचती है लत लगने से समय की बर्बादी होती है |
- अगर आपके मोबाइल की बैटरी पुरानी या ख़राब हो जाती है तो उसके फटने का भय बना रहता है इसीलिए उससे दुर्घटना भी हो सकती है |
- यह आपको सिक्योरिटी तो देता है लेकिन आपकी सिक्योरिटी को भंग भी करता है इसीलिए जैसा इसका फायदा वैसा ही नुकसान भी होता है |
- मोबाइल में इंटरनेट के अधिक प्रयोग से साइबर क्राइम बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है क्योकि इससे हैकर चाहे तो आपके पुरे मोबाइल को हैक करके उसकी सारी इनफार्मेशन चुरा सकते है या मोबाइल बैंकिंग से हानि पहुंचा सकते है यह चाहे आपके लिए हानिकारक हो या नहीं लेकिन जो लोग बिज़नेस करते है उनके लिए यह बहुत हानिकारक होता है |
यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye
मोबाइल फ़ोन से होने वाले लाभ
Mobile Phone Se Hone Wale Labh : मोबाइल हमारे कई कामो में बहुत काम आती है इसीलिए हम आपको मोबाइल के फायदों के बारे में भी जानकारी देते है जिससे की आप काफी कुछ जान सकते है जाने क्या है इसके लाभ :
- फ़ोन की मदद से आप एक स्थान पर बैठे-2 किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है और उससे बाते कर सकते है |
- जब हम बोर हो रहे हो रहे हो तो अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल के अनुसार दी हुई सुविधाएं जैसे गाना सुनना, गेम खेलना, वीडियो देखना ऐसे फायदे उठा सकते है |
- आजकल के सभी फ़ोन्स में कैमरे की सुविधा आ रही है इसीलिए इससे हम अपने यादगार पल इसमें क्लिक कर सकते है और हम अपनी फोटो भी क्लिक कर सकते है |
- ब्लूटूथ की जरिये हम अपनी मोबाइल की मीडिया को अन्य मोबाइल में तुरंत भेज सकते है इससे समय की बचत होती है वरना पहले हमें कंप्यूटर की मदद से फाइल्स ट्रांसफरिंग करनी पड़ती थी |
- मोबाइल फ़ोन में बात करने के अलावा अतिरिक्त सुविधाओं के रूप में अलार्म, कैलेंडर, कैलकुलेटर, टाइमर और नोट बुक की सुविधा होती है जिनका फायदा हम उठा सकते है |
- स्मार्टफोन में आप अपनी लोकेशन खुद ट्रैक कर सकते हो और आपको जहाँ भी जाना है वहां जाने के लिए स्मार्टफोन में आने वाली GPS की सुविधा आपकी मदद करेगी और आपको रास्ता बताएगी |
- मोबाइल फ़ोन का सबसे ज्यादा यूज इमरजेंसी के लिए किया जाता है यह किसी भी तरह की इमरजेंसी सेवा के लिए हमारी हेल्प करती है |
- यह आजकल के व्यापारियों के लिए बहुत लाभदायक होती है इससे उनके काम में आसान रहती है समय की बचत रहती है और अपने कस्टमर से व्यवहार बना रहता है |
- आप तो जानते होंगे की वर्तमान समय में इंटरनेट हमारे लिए कितना उपयोगी है इसीलिए मोबाइल की मदद से हम इंटरनेट चला सकते है और इनटरनेट की सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते है |
- पिछले समय में बिना फ़ोन के लोग अपने करीब लोगो के सम्पर्क में रहने के लिए या तो उनसे मिलते थे या चिट्ठियां भेजते थे लेकिन आज के समय में मोबाइल फ़ोन के उपयोग से हम किसी से भी अपना कांटेक्ट तुरंत बना सकते है |
Contents
