मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे : आज हम बताने जा रहे है आप लोगो को वो जो आज कल बहुत बड़ी दुविधा है उन लोगो के लिए जिन के पास मोबाइल फ़ोन है और वो दुविधा है मोबाइल का पानी में गिर जाना और ऐसे में अक्सर लोग हड़बड़ा के गलत तरीके आज़मा देते है और अपने फ़ोन को खराब भी कर लेते है और सोचते है मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे | आज हम लेके आये है मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे हम आपको यह बहुत से कुछ अनोखे तरीके बतायंगे जो की बहुत आसान है और काम योगी भी|
यह भी पढ़ें:
- एंड्राइड फ़ोन का पैटर्न लॉक कैसे खोले
- पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे
- फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स कैसे लाएं
मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे : तरीके व सुझाव
सबसे पहले हम आपको बताएंगे की क्या नही कर जब आपको मोबाइल पानी में गिर जाए| अक्सर लोग मोबाइल के पानी पर गिरने पर गलतिया करदेते है और अपने फ़ोन को खराब कर लेते है तो अब हम बतायंगे क्या न करे अगर पानी में आपका मोबाइल गिर जाए|
- कभी मोबाइल किसी चीज़ से गरम ना करे इस करने से आपका ओने खराब होजयग|
- मोबाइल के पानी में गिरने के बाद मोबाइल होने को ऑन ना रखे|
- जब तक आपका मोबाइल अच्छे से ना सुख जाए तब तक उससे यूज़ / इस्तेमाल ना करे|
- फ़ोन को पानी से तरुंत निकाल ले कुछ बिना कुछ सोचे|
मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे | अनोखे तरीके
- सबसे पहले तो अपने फ़ोन की तुरंत बैटरी निकाल दे|
- इस बात का जरूर ध्यान रखे अपने फ़ोन को हेयर ड्रायर या गैस के ऊपर रखने की कोशिश न करें इससे फ़ोन खराब हो जाएगा |
- उसको खोल के रखदे|
- और उससे धुप में अच्छे से सुखाले इस बात का ध्यान रखे की उससे स्क्रीन की तरफ से धुप में ना रखे इस परिक्रिया को आप चार बार दोहराये पहली बार में 1 घंटे रखदे और हर बार 25 मिनट कम करते जाए| अगर धुप बहुत तेज या कडक है तो ये परिक्रिया आधे घंटे से सुरु करे | इस करने के बाद अगले दिन फिर इससे धुप में रखे आधे घंटे के लिए फिर 15 मिनट के लिए |
यह भी पढ़ें: वाईफाई का पासवर्ड कैसे हैक करें
अब आप अपना पानी में गिरे गीले फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको लगरहा है की आपका मोबाइल फ़ोन अभी अच्छे से सुख नही है तो ये परिक्रिया फिर से दोहराये |
Contents
