आजकल हमारी प्राइवेसी बहुत ज़रूरी हो गयी है| टेक्नोलॉजी की प्रगति के हर इंसान के लिए एक लाभ है, लेकिन एक ही समय में यह एक अभिशाप में भी बदल जाता है | आमतौर पर, मोबाइल मुख्य रूप से दूसरों के के साथ संवाद करने के लिए एक आसान और तेज रास्ता है । कभी कभी, हमे मिस कॉल, शरारती कॉल और अज्ञात संख्या धमकी भरे कॉल भी मिलते हैं जो एक उदास स्थिति बन जाती है। इन शरारती कॉल्स को पता करने का एक तरीका है जो मैं आपको आज सिखाऊंगा| तो दोस्तों मैं आज आपको सिखाऊंगा की मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे या किसी का मोबाइल नम्बर कैसे ट्रेस या ट्रैक करें|
मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे : निर्देश
मैं जानता हूँ की आप लोग बहुत उत्सुक होंगे की कोन सी website के ज़रिये आप किसी का नंबर ट्रेस या locate कर सकते है| तो चिंता न करें दोस्तों आज मैं आपको उस website के बारे में बताऊंगा जिससे आप किसी भी मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम व उसकी एग्जेक्ट लोकेशन पता कर सकते हैं|
तरीका 1 : मोबाइल नंबर ट्रैकिंग का तरीका
निर्देश 1 : truecaller की website अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोलें|
निर्देश 2 : अब मेनू में से अपना देश भारत सेलेक्ट करें व जिसका नम्बर सर्च करना चाहते हैं उसका नम्बर डालें|
निर्देश 3 : खोज बटन पर क्लिक करें और प्रदान की गयी सोशल नेटवर्क में से किसी के साथ भी लॉगिन करें|
निर्देश 4 : इसको करने के बाद ये आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम व लोकेशन बता देगा |
तरीका 2 : मोबाइल नंबर ट्रैकिंग का तरीका
निर्देश 1 : IndiaOnAPage वेबसाइट पर जाएं ।
निर्देश 2 : मोबाइल नम्बर दर्ज करें|
निर्देश 3 : ट्रेस बटन पर क्लिक करें (Click on trace button) और आपके सामने सारी जानकारी आ जायेगी |
तो दोस्तों आशा करता हूँ की इस जानकारी की मदद से आप किसी का भी नम्बर या उसकी निर्देशित लोकेशन पता चल जायेगी | ऊपर दिए हुए आसान निर्देशो का पालन करें और आप भी सीख जाएंगे की मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे और किसी का भी मोबाइल नम्बर ट्रेस कैसे करें|
Contents
