आज के दौर में लगभग सभी के पास स्मार्ट फ़ोन है जैसे की एंड्राइड फ़ोन और समय की कमी भी सभी के पास है और इसी भाग दौड़ और जल्दी में लोग अक्सर अपना फ़ोन कही भूल आते है या खो आते है और कभी कभी कही रख के भूल जाते है इसी बात को मध्ये नजर रखते हुए हम आज आप के लिए लाये बहुत ही काम योगी आर्टिकल मोबाइल फ़ोन खोने पर मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे|
हमारे निचे बातये गए तरीको आजमाए इन तरीको से आप अपने खोये हुए मोबाइल फोन को आसानी से ढूंढ सकते है, अक्सर जल्दी जल्दी में या फिर कभी गुस्से में आपका ध्यान कहि और होता है और आप अपने फ़ोन को कही रखके भूल जाते है या फिर कभी फ़ोन गलती से गिर जाता है और हमे पता भी नही चलता है ऐसे में आप टेंशन में आजाते है और अपना फ़ोन भी नही ढूंढ पाते है | हमारे तरीके को आजमाए स्टेप बाय स्टेप |
यह भी देखें :
Mobile Ka IMEI Number Kaise Change Kare
मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे
ध्यान रखे फ़ोन की लोकेशन पता करने के लिए जरूरी बाते
अगर आपको अपना खोया हुआ फ़ोन ढूढना है| हम आपको तीन बाते बता रहे अगर ये तीन चीजे आपके फ़ोन में नही है और और चालू नही तो आप अपना ढूंढ नही सकते है|
- पहला : आपका फ़ोन जो खो चुका है उसमे इन्टरनेट चालू होना चाहिए ये जरूरी है अगर जो फ़ोन आपका खो चुका है और उसमे इन्टरनेट चालू नही है तो आप उसको ढूंढ नही सकते है |
- दूसरा : आपके फ़ोन में जीपीएस लोकेशन चालू होना चाहिए अगर आपके खोये हुए फ़ोन में जीपीएस चालू नही है तो आप अपना फ़ोन नही ढूंढ कसते है |
- तीसरा : आपने अपने फ़ोन में अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन जरूर कर रखा हो इसके बिना आप अपने फ़ोन की लोकेशन पता नही कर सकते है|
अगर आपका फ़ोन जो खो चूका है उसमे ऊपर बताये चीजे चालू है और उपलब्ध है तो आपने अपने फ़ोन की लोकेशन बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है, यानि की आप अपना खोया फ़ोन बहुत ही आसानी से ढूढ़ सकते हैं |
कैसे खोए मोबाइल फ़ोन को ढूंढ़े
सबसे ज़रूरी तरीका खोये हुए फ़ोन को ढूंढने का है उसकी लोकेशन जानकार उसको ट्रैक करना | उसके लिए देखें निचे दिए हुए स्टेप्स |
मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे
- सबसे पहले तो आपको अपने कम्प्यूटर या फिर फ़ोन में इन्टरनेट की मदद से इन्टरनेट ब्राउज़र खोले और वहां यूआरएल एड्रेस पर “track my phone” लिखे और सर्च करे
इस लिंक पर क्लिक करे और जाने यूआरएल क्या है | यूआरएल क्या होता है - track my phone सर्च करने के बाद आपके इन्टरनेट विंडो पर जीमेल लॉगिन का ऑप्शन आयगा वहां अपनी वो आईडी डाले जो आपके खोये हुए फ़ोन में डाली हुई है|
- अब वहां अपने स्मार्ट फ़ोन या एंड्राइड फ़ोन का नाम डेल
- अब गूगल आप के फ़ोन की लोकेशन गूगल मैप में बता देगा, आपको अब अपने फ़ोन के पास जाना है
- लोकेशन के हिसाब से फ़ोन की लोकेशन के पास जाये वे गूगल मैप के निचे दिए गए ऑप्शन रिंग (ring) पर क्लिक करे , ऐसा करने से आपके खोये हुए फ़ोन में रिंगटोन बजना शुरू हो जायगी भले ही आपका फ़ोन साइलेंट क्यों न हो|
यही थे कुछ आसान तरीके मोबाइल फ़ोन खोने पर मोबाइल की लोकेशन पता करने के | हमारे मोबाइल से जुड़े हुए और भी आर्टिकल पढ़े मोबाइल ट्रिक्स | एंड्राइड ट्रिक्स
सम्बंधित सर्चेस :
- Mobile Phone Khone Par Mobile Ki Location Kaise Pata करे
- अपने Phone की Location कैसे पता लगाये
- मोबाइल चोरी होने पर क्या करें
Contents
