एंड्राइड

मोबाइल का IMEI नंबर कैसे चेंज करे | Mobile Ka IMEI Number Kaise Change Kare

मोबाइल का IMEI नंबर कैसे चेंज करे : दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की IMEI नंबर हमारे मोबाइल नंबर की पहचान होती है| अगर हमारा फ़ोन कहीं चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो हम IMEI नंबर की बदौलत अपना मोबाइल ढूंढ सकते हैं | ऐसे ही अगर आपको अपना अपना मोबाइल नंबर पता करना है तो USSD Code से अपना मोबाइल नंबर पता करें कर सकते हैं | तो आज मैं आपको सिखाऊंगा की Mobile Ka IMEI Number Kaise Change Kare

नोट : IMEI नंबर चेंज करना कई देशो में illegal है तो कृपया यह ट्रिक सोच समझ कर इस्तेमाल करें |

यह भी देखें : फेसबुक अकाउंट हैक कैसे करे

 IMEI नंबर Change कैसे करते है ?

अपने फ़ोन का आईइएमआई नंबर चेंज करने के दो तरीके होते हैं एक तो रुट हुए फ़ोन में आप ऐसा करते हैं और एक तरीका जो की बिना रूटिंग के बी हो जाता है| वह तरीका जानने के लिए निचे लिखे हुए तरीको  का पालन करें |

 IMEI नंबर Change कैसे करते है ?

अपने एंड्राइड मोबाइल का IMEI नंबर कैसे बदले

अगर आपको अपने एंड्राइड मोबाइल का IMEI नंबर बदलना है तो इस तरीके को आज़माएं :

  • अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर प्ले स्टोर से मोबाइल अंकल एप्लिकेशन (Mobile Uncle App) डाउनलोड करें।
  • अब ऐप्लिकेशन खोलें।
  • अब Engineer Mode > Engineer Mode (MTK) सेलेक्ट करें |
  • निचे स्क्रॉल करें और CDS Information पर क्लिक करें |
  • Radio Information सेलेक्ट करें|
  • अब वहां 2 ऑप्शन आएंगे, उसमे से ”Select Phone 2” पर जाएँ
  • आपको एक ऑप्शन मिलेगा AT+
  • अब यह डालें AT+ <15 डिजिट का नया IMEI> उदहारण के तोर पर (AT+ 123456789012345 )
  • अब कमांड में सेंड सेलेक्ट करें
  • अब अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करें
  • आपके फ़ोन का नया IMEI नंबर सेट हो चुका है|

इस तरीके को अपनाने से आपके मोबाइल फ़ोन का आईएमआई नंबर चेंज हो जाएगा और पहले वाला आईएमए अब सेट नहीं हो पायेगा मगर आप इस ऍप की मदद से अपना आईएमआई अपने हिसाब से चेंज कर सकते है |

यही भी देखें : मोबाइल से फ्री कॉल कैसे करते है

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top