बहुत बार ऐसा होता है की हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे पेनड्राइव, मेमोरी कार्ड यानी की ऐस डी कार्ड वायरस, या किसी और कारण से काम नहीं करती अथवा खराब हो जाती हैं | जिसे करप्ट होना भी कहते हैं | ऐसे में हमारे काफी इम्पोर्टेन्ट फोटोज व डाटा डिलीट यानी खराब हो जाता है | तो ऐसे में क्या किया जाये ? घबराइये मत दोस्तों मैं आपकी इस परेशानी को सॉल्व करूँगा | आज मैं आपको खराब मेमोरी कार्ड से फोटो कैसे रिकवर करना सिखाऊंगा |
मेमोरी कार्ड और एसडी कार्ड से फोटो कैसे बचाएं
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की वायरस या किसी और कारणों से हमारा मेमोरी कार्ड करप्ट हो जाता है तो ऐसे में सवाल आता है की अपना स्टोर किया हुआ डाटा कैसे निकाले | मेरे पास एक ट्रिक है जिसको इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं बस निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें |
खराब मेमोरी कार्ड से फोटो रिकवर करने का तरीका : स्टेप्स (Steps to Recover Photos from corrupted memory card)
फोटो को रिकवर करने के स्टेप्स निचे दिए हुए हैं |
रेकुवा (विंडोज का इस्तेमाल करें) | Use Recuva (Windows)
- रेकुवा सॉफ्टवेर को डाउनलोड व इनस्टॉल करें : रेकुवा एक फाइल रिकवरी सॉफ्टवेर है जो की इन्टरनेट में आपको बिलकुल फ्री सॉफ्टवेर मिल जाएगा | ये विंडोज का सॉफ्टवेर है जो की बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है | आप इस सॉफ्टवेर फ्टर को पिरिफॉर्म Piriform वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं |
- अपना एसडी कार्ड इन्सर्ट करें : ध्यान रखिये आपने जब आपने आपके मेमोरीकार्ड को कंप्यूटर से यूएसबी केबल से कनेक्ट किया हो तब आप कैमरा ऑप्शन सेलेक्ट करें|
- फाइल टाइप सेलेक्ट करें : आप उन फाइल्स को सेलेक्ट करें जो की आप रिकवर करना चाहते हैं | और आगे नेक्स्ट बटन दबाएं |
- लोकेशन सेलेक्ट करें : अब नेक्स्ट स्क्रीन पर आको रैकुवा सॉफ्टवेर पूछेगा की कोन सी फाइल्स को recover करने के लिए सिलेक्शन करें | आप “On my media card or iPod” करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
- अब चूस कीजिये की डीप स्कैन करना चाहते हैं या नहीं | सॉफ्टवेर आपसे पूछेगा की क्या आप डीप स्कैनिंग करना चाहते हैं | आपको तभी yes करना चाइये जब पहले स्कैनिंग से आपको आपकी फाइल्स न मिली हो तो |
- स्कैन स्टार्ट करें : अब अपनी स्कैन को स्टार्ट करके आप वेट करें आपकी फाइल्स की लिस्ट आजाएगी |
- जिन फाइल्स को recover करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें : अब आपके पास पूरी लिस्ट आ जायेगी उनमे से जिन फोटोज की आप रिकवरी करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट कर लें |
Contents
