ख़राब मैमोरी कार्ड को रिपेयर कैसे करे: कई बार ऐसा होता है की हमारे फ़ोन में कुछ परेशानी आने लगती है जैसे की मोबाइल हैंग और माबाइल फ़ोन के मेमोरी कार्ड का करप्ट हो जाना यानी की खराब हो जाना | मेमोरी कार्ड खराब हो जाने से आपका memory card काम नहीं करता है साथ ही सारा डाटा भी खराब हो ही जाता है जिसको को लाना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप उसे ला सकते हैं, सीखें मेमोरी कार्ड कैसे रिकवर करे| तो अब हम बात करते हैं मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे ? आज मैं आपको यही सिखाऊंगा की खराब यानी की भ्रष्ट मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें ?
मेमोरी कार्ड कैसे ठीक करे | Repair Corrupt Memory card
मेमोरी कार्ड खराब यानी की कोर्रुप्त होने का मुख्या कारण एंड्राइड मोबाइल में वायरस ही होता है | ज़रूरी नहीं है की virus की वजह से ही आपका मेमोरी कार्ड खराब हो| आपका एसडी कार्ड कई और कारणों से खराब हो सकता है जैसे की मेमोरी कार्ड सॉफ्टवेर खराब होना आदि |
भ्रष्ट मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें ?
भ्रष्ट यानी की करप्ट और खराब मेमोरी कार्ड को ठीक करने को मुख्या तोर पर 2 तरीके हैं जो हम आपको बताएँगे इसके लिए आपको कार्ड रीडर व कम्प्यूटर या लैपटाप की ज़रूरत होगी |
यह भी देखें: पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस कैसे निकालें
1.) मेमोरी कार्ड सही करने का तरीका 1
- अपने मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में डालकर अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें और ड्राइव चेक करें जो आपके मेमोरी कार्ड की लोकेशन दिखा रही है|
- अपने मेमोरी कार्ड पर राईट क्लिक कर “properties” में जाएँ |
- अब Format बटन पर क्लिक करें, अब आपको एक पॉप उप बॉक्स दिखेगा जिसमे फाइल सिस्टम “FAT” नाम से होगा| ज़्यादातर मेमोरी कार्ड्स FAT फॉर्मेट को ही सपोर्ट करते हैं |
- अब स्टार्ट बटन पर क्लिक करें पर यह ध्यान रखें की आपको quick format ऑप्शन को चेक नहीं करना है| उसे खाली ही छोड़ दें|
- अब अपना मेमोरी कार्ड चेक करें की वो काम कर रहा है की नहीं |
2) मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करे (तरीका 2)
- Ctrl+R दबाकर RUN कमांड ओपन करें और उसमे CMD टाइप कर एंटर दबाएं |
- अब आपकी मेमोरी कार्ड का जो नाम ह वो टाइप करे जैसे की अगर ड्राइव का नाम L: है तो L: टाइप जाकर enter दबाएं |
- अब format L: टाइप कर Enter दबाएं |
- अब आप से कन्फर्मेशन पूछी जायेगी Yes के लिए Y दबाएं No के लिए N दबाएं | इसमें आपको Y दबाना है जिससे फॉर्मेट शुरू हो जाएगा |
- इससे आपके मेमोरी कार्ड के डिफ़ॉल्ट क्लस्टर्स सेट हो जाएंगे जिससे आपका मेमोरी कार्ड सही हो जाएगा |
Contents
