Mulethi Ke Fayde In Hindi : आज तक हम लोगो ने मुलेठी को अपनी सूखी खांसी या चाय में डाल कर ही खाये होंगे लेकिन इसको कई अन्य तरह से खाकर भी हम इसके लाभ उठा सकते है | क्या आप मुलेठी से होने वाले फायदे जानते है की मुलेठी से आपको क्या फायदे होते है ? इसका किन बीमारियों में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके जड़ी बूटी के गुणों के बारे में हम आपको बताते है जो आपके लिए अत्यंत लाभकारी है और इसके घरेलू इलाज हमारे लिए आयुर्वेदिक उपचार का काम करते है | मुलेठी के घरेलू नुस्खे हमारे लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होते है जिसकी मदद से हम आसानी से अपने आप को हैल्थी और फिट रख सकते है |
यहाँ भी देखे : अखरोट खाने के फायदे
मुलेठी के औषधीय गुण
मांसपेशियों एवं जोड़ों के दर्द से राहत
यह उपचार बड़े बूढ़े लोगो के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर आपको मांसपेशियों या जोड़ो में किसी भी तरह का दर्द या परेशानी हो रही है तो इसके लिए आप रात में एक गिलास पानी को सूखी मुलेठी को भिगोने के लिए रख दे और सुबह उठ कर उस पानी को पिए जिसकी मदद से आपका पुराने से पुराण दर्द दूर हो जाता है |
खांसी का इलाज करती है
मुलेठी गर्म होती है इसीलिए यह हमारी खांसी में कारगर सिद्ध होती है अगर किसी व्यक्ति को खांसी की शिकायत है तो वह मुलेठी को अपने मुँह में चूसे इसके चूसने से आपकी खांसी जल्द ही खत्म हो जाती है |
डैंड्रफ खत्म करता है
मुलेठी की मदद से हमारे सर का डैंड्रफ भी खत्म हो जाता है इसके लिए आप दूध में हल्दी और मुलेठी को अच्छी तरह से मिला ले इसे मिलाने के बाद अपने बालो पर इसकी मसाज कर ले मसाज करने के बाद आपका डैंड्रफ खत्म हो जाता है |
यहाँ भी देखे : कीवी फल के अनेक फायदे
मुलेठी पाउडर फोर स्किन
त्वचा के लिए फायदेमंद
मुलेठी हमारे कई तरह के रोग या समस्याओ को भी दूर करने के काम करती है इसीलिए अगर आपको त्वचा सम्बंधित किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो आप मुलेठी का प्रयोग से दूर हो जाती है इसके अलावा आप चेहरे को साफ़ रखने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते है |
आँखों के लिए फायदेमंद
आँख सम्बंधित बीमारी या फिर आँखों को लेकर किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मुलेठी का सेवन कर सकते है | अगर आपकी आँखों की रौशनी कम है तो आप एक दिन में 3 से 4 ग्राम मुलेठी का सेवन प्रतिदिन करे इसके प्रतिदिन सेवन से आँखों की रौशनी बढ़ने लगती है |
यहाँ भी देखे : बेकिंग सोडा के फायदे
Mulethi लाभ
कब्ज में लाभदायक
यह हमारी कब्ज की समस्या में भी हमें काफी फायदा पहुंचाती है इसीलिए अगर आपको कब्ज की किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप एक गिलास पानी में एक चम्मच मुलेठी का पॉवडर मिला कर इसका सेवन करे इसके नियमित सेवन से आपको कब्ज की समस्या में आराम मिलेगा |
घाव भरने में
मुलेठी हमारा किसी भी तरह का घाव भरने में हमारे बहुत काम आती है इसीलिए अगर आपके कही भी घाव हो रखा है तो आप मुलेठी के चूर्ण को मक्खन या घी के साथ मिला कर उस घाव पर लगा ले इसके लगाने से घाव जल्दी भर जाता है |
गले की खराश
मुलेठी हमारे गले की खराश को भी दूर रखने का काम करता है इसीलिए अगर आपको गले सम्बंधित किसी भी तरह की बीमारी है तो आप मुलेठी का प्रयोग कर सकते है इसके अलावा गले की खराश को दूर करने के लिए मुलेठी के चूर्ण को पानी में डाल कर इसका सेवन करे या मुलेठी को चूसे जिससे की गले की खराश दूर हो जाती है |
Contents
