Muh Me Chale Ka Ilaj : वैसे इंसान के कई सारी बीमारियां होती है लेकिन छाले कोई बीमारी नहीं है ये केवल एक तरह से मुंह का फटना होता है जब हम कोई अत्यधिक गरम चीज़ खा लेते है या हमारा पेट ख़राब हो जाता है इसलिए पेट की सारी गंदगी मुंह में एकत्र हो जाती है और मुंह फटने लगता है और छाले हो जाते है तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताते है जिससे की आपके मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जाते है | ये है कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आपके मुंह के छाले ठीक हो जाते है |
यह भी देखे : डेंड्रफ का इलाज़
मुंह के छाले का कारण
मुंह में छाले होने के कई कारण होते है जिनमे से कुछ कारण इस प्रकार है जो की आपके छाले होने में सहयोगी होते है जाने क्या है छाले होने के कारण :
- पेट ख़राब होने से छाले हो जाते है।
- कुछ विशेष विटामिन जैसे विटामिन B 12 की कमी , आयरन की कमी या ज़िंक की कमी।
- वायरल
- तनाव।
- किसी दवा के
- आनुवंशिकता। परिवार के अन्य सदस्य को भी होते
- गुटका या सिगरेट आदि नशे का सेवन। पढ़ें नशे से मुक्त होने के
- एलर्जी।
- महिलाओं में हार्मोन का बदलाव
- इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी।
- नुकीला दाँत का किनारा चुभ रहा
- नकली दाँत गलत तरीके से लग गए
- टूथ पेस्ट में मौजूद कुछ तत्व भी छाले पैदा कर सकते है
यह भी देखे : चेहरा कैसे साफ करे
छाले के उपाय
- कभी-2 छाले मुंह में अधिक ज्यादा होते है उनका उपचार करने से वो ठीक तो हो जाते है लेकिन अगर वो छाले ज्यादा हो रहे है तो उनमे एक असहनीय जलन होती है जिस जलन से बचने के लिए आप आइस क्यूब को अपने चलो पर लगा सकते है |
- तुलसी के 4-5 पत्तो को खाने से भी मुंह के छालो में काफी आराम मिलता है छाले जल्द ही ठीक हो जाते है |
- कभी-2 ज्यादा गलत खानपान की वजह से भी हमारे मुंह में छाले हो जाते है इस वजह से हम उन छालो को ठीक करने के लिए खसखस का प्रयोग कर सकते है क्योंकि खसखस हमारे पेट को ठंडाई प्रदान करता है |
छाले के घरेलू उपाय
- जब कभी छालो हो गए हो तो आप देशी घी को भी अपने छालो पर लगा सकता है देशी घी के चिकने होने के कारन छालो में चिकनापन आता है और छाले जल्द ही ठीक हो जाते है |
- मुलेठी के प्रयोग से मुंह के छाले ठीक हो जाते है | जरुरत के अनुसार मुलेठी ले और उसको पीस ले पीसने के बाद उसको शहद में मिला ले और छालो पर लगा ले छाले ठीक हो जायेंगे |
- याप मुलेठी को हल्दी के साथ दूध में मिलाकर भी पी सकते है जिससे की आपके मुंह के छाले ठीक हो जाते है |
यह भी देखे : सिर दर्द का इलाज़
गले के छाले
- हल्दी एक आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी कार्य करती है इसलिए छालो से बचने के लिए आप हल्दी में पानी डाल कर उसका पेस्ट बना ले जल्द ही छाले ठीक हो जायेंगे |
- मेथी के प्रयोग से भी आप छाले ठीक कर सकते है इसके लिए आपको मेथी के पत्तो को पानी के साथ लेकर उसको उबालना है और फिर ठंडा होने पर इसका गरारा करना है जिससे की छालो पर असर पड़ता है |
You have also Searched for :
जीभ के छाले
जीभ के छाले की दवा
मुंह के कैंसर के लक्षण
जीभ के छाले का घरेलू उपचार
मुंह के छाले in english
Contents
