Mishri Khaane Ke Fayde : मिश्री माखन के साथ खाना भगवान श्री कृष्णा जी का बहुत मनपसंद होता है जो की खाने में बहुत मीठा व टेस्टी होता है | मिश्री खाने में जितनी टेस्टी होती है उतनी वह हमारे लिए फायदेमंद होती है मिश्री एक गुणकारी मेवा होती है जिसे की हम कई चीज़ो के साथ मिला कर खा सकते है और वह हमारे लिए बहुत लाभदायक भी होती है | हम आपको मिश्री से होने वाले लाभों के बारे में बताते है की मिश्री खाने से हमें क्या लाभ होंगे ? मिश्री के प्रकार कितने होते है ? मिश्री कैसे बनाई जाती है ? या मिश्री से में क्या गुण पाए जाते है जिसकी वजह से वह हमारे लिए इतनी महत्वपूर्ण और फायदेमंद होती है |
यहाँ भी देखे : गाय के घी के फायदे
मिश्री के गुण
Mishri Ke Gun : मिश्री में कई प्रकार के बेहतरीन आयुर्वेदिक गुण पाए जाते है जो की हमारे लिए फायदेमंद सिद्ध होते है इसीलिए अगर आपको मिश्री के गुणों के बारे में जानकारी नहीं है तो नीचे बताई गयी जानकारी में जान सकते है :
हाथ और पैरों में जलन होने पर
अगर आपके हाथो या पैरो में जलन होती है तो मिश्री आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकती है इसीलिए आप हाथ और पैरो की जलन की स्थिति में मिश्री और मक्खन को बराबर मात्रा में लेकर उसे अपने पैरो में जलन वाले स्थान पर लगाए आपको फायदा मिलेगा |
नकसीर की शिकायत में
मिश्री हमारे लिए नकसीर की शिकायत में बहुत फायदेमंद होती है इसीलिए आप मिश्री को पानी में डाल कर उसके पानी को सूंघे जिससे की नकसीर की शिकायत में आपको काफी हद तक आराम मिलता है |
मुंह के छाले
मिश्री की वजह से हमारे मुँह के छाले भी ठीक हो जाते है इसीलिए आप मुँह में छाले होने पर मिश्री इलाइची और मिश्री का पेस्ट बना ले और उस पेस्ट को चलो पर लगाने से आपके चले बहुत जल्द ही ठीक हो जाते है |
यहाँ भी देखे : चंदन के फायदे – गुण व उपयोग
मिश्री के ये अनोखे लाभ
Mishri Ke Anokhe Labh : मिश्री जितनी मीठी होती है उतनी ही अधिक लाभकारी भी होती है इसीलिए अगर आप मिश्री के लाभों को जानना चाहते है तो इसके लिए आप यह कुछ लाभों के बारे में जान सकते है :
खांसी दूर करता है
मिश्री हमारे लिए बहुत फायदेमंद होती है इसीलिए अगर आप खांसी को दूर करना चाहते है तो इसके लिए आप मिश्री का सेवन कर सकते है | मिश्री के नियमित सेवन करने से आपकी खांसी दूर हो जाती है |
गले की खराश में फायदेमंद
गले में खराश होने पर मिश्री आपको बहुत फायदा पहुँचाती है इसीलिए अगर आपके गले में खराश है तो आप मिश्री को मुँह में रख कर उसे चूसे | उसे चूसने पर आपके गले की खराश ख़त्म हो जाती
हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है
मिश्री हमारे खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है इसीलिए अगर आप मिश्री और केसर का एक साथ सेवन करते है तो यह आपके लिए लाभकारी होता है |
मुँह की बदबू दूर होती है
आपने अक्सर देखा होगा की किसी होटल या रेस्टुरेंट में खाने के बाद हमें सौंफ और मिश्री खाने के लिए दिए जाते है वो इसीलिए की आपने जो कुछ भी खाया है उसकी सुगंध मुँह में ना रहे इसीलिए आप मुँह की बदबू को दूर करने के लिए आप सौंफ में मिश्री मिला कर इसका सेवन कर सकते है |
Contents
