Maleria Me Kya Khaye : जैसा की हम सभी जानते है की मलेरिया एक बहुत ही ज्यादा घातक बीमारी है जो की हमें काफी हानि पहुँचाती है और जिससे हमें बहुत परेशानी होती है इसीलिए हम आपको ऐसे उपाय बताते है जिससे की आप आसानी से जान सकते है की मलेरिया में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना नहीं चाहिए ? जिससे की भविष्य में आप इस बीमारी से खुद का बचाव कर सके या अन्य किसी बीमारी को हो गया तो उसके लिए खानपान बता सके जिससे ये बीमारी ज्यादा समस्या न दे | वैसे इससे पहले हम आपको टाइफाइड में क्या खाना चाहिए, चिकनगुनिया, सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का घरेलु उपचार पढ़ चुके है जो आपके लिए जड़ी बूटी का काम करती है अब आप मलेरिया रोग में क्या खाना चाहिए इसकी जानकारी पा सकते है |
यहाँ भी देखे : एसिडिटी कैसे दूर करें
मलेरिया में खान पान
Maleria Me Khan Pan : मलेरिया जैसी बीमारी होने पर हमारे द्वारा बताया गया खान पान कर सकते है जिससे की आपको काफी फायदा पहुँचता है इसीलिए आप इन सब चीज़ो का सेवन कर सकते हो :
चाय
मलेरिया के मरीज़ो के लिए सबसे जरुरी है की वह चाय या कॉफी में तुलसी के पत्ते काली मिर्च, दालचीनी या अदरक दाल कर पीये जिससे आपको बहुत मलेरिया में बहुत फायदा मिलता है |
सेब
सेब वैसे तो हर मौसम का फल होता है वो हर मौसम में आपको उपलब्ध मिल जाता है इसीलिए मलेरिया के रोग में आप सेब का सेवन करे जो की आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होता है इसके अलावा आप सेब का जूस भी पी सकते है |
यहाँ भी देखे : फटे होठों का इलाज
मलेरिया होने पर क्या खाये
Maleria Hone Par Kya Khaye : मलेरिया होने पर आपको क्या खाना चाहिए जिससे की आपको बुखार में राहत मिलेगी और मलेरिया की शिकायत भी दूर हो jayegi :
पीपल
मलेरिया के रोगी को पीपल का चूर्ण बना कर उसमे शहद मिलते है तो ये सबसे अधिक फायदा पहुंचते है और मलेरिया के बुखार को ख़तम करने में भी काम आता है इसीलिए आप सुबह शाम इसका सेवन कर सकते है |
दलिया
दलिया बहुत हल्का खाना होता है जो की पचने में बहुत आसान होता है इसीलिए आप दलिया का सेवन कर सकते है आप इसे खाने की तरह प्रयोग कर सकते है बुखार में दलिया बहुत लाभदायक माना जाता है
यहाँ भी देखे : तनाव कैसे दूर करे
मलेरिया का आयुर्वेदिक उपचार
Maleria Ka Ayurvedic Upchar : मलेरिया के रोग में कई तरह के आयुर्वेदिक उपचार भी हमारे लिए जड़ी बूटी का काम करते है इसीलिए हम आपको ऐसे उपचार बताते है जिसके माध्यम से आप मलेरिया के बुखार को खत्म कर सकते है :
नींबू
मलेरिया के बुखार में आप नींबू को काट कर उसके ऊपर सेंधा नमक या काली मिर्च का चूर्ण दाल कर चूसे जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद रहता है ऐसा करने से बुखार में काफी राहत मिलती है |
तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्ते एक आयुर्वेदिक औषधि का काम करती है इसीलिए आप तुलसी के पत्ते व काली मिर्च को पानी में उबाल ले उबाल लेने के बाद उस पानी को छान कर पीने से तुलसी के पत्तो में बहुत ज्यादा फायदा होता है |
You have also Searched for :
मलेरिया ट्रीटमेंट
मलेरिया के घरेलू उपचार
मलेरिया की दवा
Contents
