Madhumeh Ka Ayurvedik Ilaj : मधुमेह (डायबिटीज) यानि शुगर की बीमारी यह अत्यंत ही घातक बीमारी होती है और आज के समय में यह बीमारी एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है वैसे तो हमने देखा होगा की जुकाम, सिर का दर्द, नसों की कमजोरी और शरीर में कमजोरी तो ये आम हमारे शरीर की आम समस्या है | इसीलिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के कई तरीके है जिनकी मदद से आप मधुमेह जैसी बीमारी को आसानी से दूर कर सकते है | तो आज हम आपको मधुमेह का आयुर्वेदिक इलाज की जानकारी देते है जो की कई महान आयुर्वेदिक ज्ञानियों द्वारा प्राप्त है जिससे की आप आसानी से अपनी इस बीमारी को जड़ से ख़त्म कर सकते है तो आप हमारे इस आर्टिकल द्वारा बताई गयी सभी जानकारियों को आसानी से पढ़ सकते है |
यहाँ भी देखे : जड़ी बूटी का इलाज
मधुमेह के लक्षण
Madhumeh Ke Lakshan : मधुमेह के लक्षणों में आप हमारे इन चीज़ो को शामिल करते है तो ध्यान रखे की अगर आपको इन लक्षणों की शिकायत आ रही है तो आप चेक करवा सकते जिससे आपको पाता लग जायेगा की आपको मधुमेह हो चुका है :
- जल्दी थक जाना
- वजन कम हो जाना
- अधिक प्यास लगना
- अधिक पेशाब आना
- घाव और चोट धीरे-2 ठीक होना
- बार-2 संक्रमण
- मुँह सूखना
- गुप्तांग में खुजली होना
यहाँ भी देखे : हर्पिस रोग का इलाज
शुगर कम करने के उपाय
करेला
करेला एक बहुत ही बेहतरीन उपाय होता है शुगर को दूर करने के लिए करेले का जूस बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए आप रोज़ सुबह खाली पेट करेले का जूस पीये जिससे की मधुमेह की बीमारी ठीक हो जाएगी |
आंवला
आंवले के बीजो को निकाल कर उसको पीस ले तथा उसको पेस्ट बना ले और उस पेस्ट का रास निचोड़ ले फिर उसमे 1 कप पानी मिला कर उसको रास को पीये |
यहाँ भी देखे : एड्स का सफल इलाज
शुगर की आयुर्वेदिक दवा
जामुन
जामुन एक खट्टा फल होता है जो की हमारे शरीर में शर्करा की मात्रा को काम करता है इसीलिए आप जामुन के बीजो को सूखा कर उसको पीस ले और उसको पानी के साथ दिन में दो बार पीये |
आम
आम के सेवन से हमारे शरीर में शर्करा की मात्रा कम होती है इसके लिए आप आम के पातु को पूरी रात के लिए पानी में रख दे और सुबह उठ कर उस पानी को पीये जो की शरीर में शुगर की मात्रा को कम करने में सहायता प्रदान करती है |
एलोवेरा
एलोवेरा एक जड़ी बूटी के रूप में बहुत कार्यरत है इसके लिए आप एलोवेरा के पत्तो को पूरी रात के लिए एक बर्तन में भिगो कर रख दे तथा सुबह उठ कर उस पानी को खली पेट पीये |
You have also Searched for :
मधुमेह आहार
मधुमेह के लिए योग
शुगर का लेवल
मधुमेह से छुटकारा
शुगर की दवा
Contents
