madhumakkhi Ke Dunk Ke Upchar – Gharelu Upay Va Ilaj : मधुमक्खी बहुत ही ज़हरीली होता है और इसे हनी बी भी कहा जाता है मधुमखी डंक मरती है अगर वो किसी व्यक्ति के डंक मार दे तो वह जगह पूरी सूज जाती है तथा इससे हमारे शरीर के अन्य हिस्सों में काफी प्रभाव पड़ता है | इसीलिए कई चिकित्सको द्वारा मधुमक्खो के डंक के कई उपचार व उपाय बताये जाते है जिसकी वजह से हम उस डंक को निकाल पते है उसके अलावा हम आपको कुछ घरेलू उपाय व उपचार बताते है जिनका इलाज करके आप मधुमक्खी के डंक से अपनी रक्षा कर सकते है इसीलिए जाने वह क्या उपाय है ?
यहाँ भी देखे : बिच्छू काटने का इलाज
मधुमक्खी के काटने पर घरेलू उपाय
शहद का प्रयोग करे
शहद हमें मधुमक्खी से ही प्राप्त होता है इसीलिए इसका उपाय शहद की मदद से ही संभव होता है तो यदि आपको कोई मधु काट लेती है तो उस स्थिति में आप काटने वाले स्थान को अच्छे से साफ करे तथा उस जगह शहद लगा ले आपको बहुत जल्द ही फायदा मिलता है |
बेकिंग सोडा की मदद से
बेकिंग सोडा का अधिकतर प्रयोग हम खाने में करते है लेकिन इसका प्रयोग कई बीमारियों में भी होता है उसी तरह इसका प्रयोग मधुमखी के काटने पर भी होता है इसके लिए आपके जिस जगह मधुमक्खी ने डंक मारा हो उस जगह पर बेकिंग सोडा तथा पानी का मिश्रण लगा ले आपको राहत प्राप्त होती है |
यहाँ भी देखे : कुत्ता काटने का इलाज
ततैया के काटने का इलाज
एप्पल विनेगर से
एप्पल विनेगर की मदद से आपको खाने में बहुत स्वाद मिलता होगा लेकिन इसके प्रयोग से आप मधुमक्खी का कटा हुआ भी ठीक कर सकते है | इसके लिए आपको जिस जगह पर मधुमक्खी ने काटा हो आप उस जगह पर विनेगर की 2 बुँदे डाल दे आपको दर्द में राहत मिलती है तथा कोई हानि नहीं होती |
बर्फ की सिकाई
वर्फ ठंडी होती है जो की किसी प्रकार के घाव के लिए लाभदायक होती है इसीलिए मधुमक्खी के डंक मारने पर आप बर्फ की सिकाई करते है तो वह आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होता है जिसकी वजह से यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद सिद्ध हो सकता है |
मधुमक्खी का डंक कैसे निकाले
टूथपेस्ट का प्रयोग
टूथपेस्ट किसी भी घर में आसानी से मिल जाता है इसीलिए टूथपेस्ट के प्रयोग से आप आराम से मधुमक्खी के डंक को मार सकते है इसके लिए जब आपको मधुमक्खी डंक मार दे तो उस स्थिति में आप उस जगह पर टूथपेस्ट को लगा ले आपको बहुत आराम मिलेगा |
एलोवेरा का उपयोग
अगर आप एलोवेरा का सही प्रकार से उपयोग करते है तो यह आपके लिए बहुत गुणकारी और लाभदायक सिद्ध हो सकता है इसके लिए जब आपको मधुमक्खी काट जाती है तो आप एलोवेरा के अंदर के गुर्दे को निकाल कर उस पर रगड़ ले जो की आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होता है |
यहाँ भी देखे : सांप के काटने का इलाज
मधुमक्खी के काटने पर इलाज
गेंदे का फूल की मदद से
गेंदे का फूल भी हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है इसीलिए अगर आपको मधुमक्खी के डंक का उपचार करना है तो यह एक जड़ी बूटी का कार्य करता है | इसमें एंटी-फंगल तत्व पाए जाने की वजह से इसके रस को डंक वाले स्थान पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है |
लैवेंडर का तेल
मधुमक्खी के डंक का उपचार सबसे अच्छा और सुखदायी लैवेंडर के तेल से ही संभव होता है इसीलिए जब कभी आपको मधुमक्खी डंक मार लेती है तो उस स्थिति में आप उस स्थान पर लैवेंडर का प्रयोग करे उस तेल को लगाने से ही आपका दर्द दूर हो जाता है और मधुमक्खी कोई परेशानी नहीं देती |
Contents
