सेहत

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे

Blackheads Hatane Ke Gharelu Nuskhe : हमारी पूरी बॉडी में चेहरा ही है जिस पर हर व्यक्ति की सबसे पहले नज़र जाती है और हमारी पहचान हमारे चेहरे से ही होती है और अधिकतर लोग अपने चेहरे को साफ़ रखने या चेहरे को गोरा करने या स्मार्ट बनाने के लिए कई तरह के घरेलू इलाज करते है की उनके फेस पर किसी तरह के कोई दाग धब्बे, पिम्पल्स या अन्य किसी भी तरह की कोई परेशानिया न हो | इन सब समस्याओ से भी एक अलग समस्या होती है ब्लैकहेड्स की जिसमे की हमारी नाक में काले रंग के दाग हो जाते है जिसे दूर करने के लिए हम आपको कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताते है जिसकी मदद से आप आसानीपूर्वक अपने फेस के ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते है |

यह भी देखे : कोहनी और घुटनों का कालापन कैसे दूर करें

ब्लैकहेड्स कैसे खत्म करे

Blackheads Kaise Khatm Kare : ब्लैकहेड्स को खत्म करने के लिए आप नीचे बताये गए उपायों को पढ़े तथा उन्हें आजमाए जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फेस के ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते है :

नमक और शक्कर
नाक के ब्लैक हेड्स हटाने के लिए आप शक्कर और नमक को बराबर मात्रा में लीजिये और इसका मिश्रण बना लीजिये इसके मिश्रण को आप अपनी नाक पर लगाइये और मसाज करे उसके बाद आप उसे कॉटन से साफ़ कर लीजिये |

शहद
शहद हमारी स्किन सम्बन्धी सभी तरह की बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करता है इसीलिए आप शहद में काला नमक मिलाइये और उस मिश्रण को अपने ब्लैकहेड्स वाले स्थान पर लगाए ब्लैकहेड्स खत्म हो जायेंगे |

गुलाबजल और नमक
एक कटोरी में नमक और गुलाबजल मिला ले और इस मिले हुए गुलाबजल को अपने ब्लैकहेड्स पर मसाज करे गुलाबजल से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है और स्किन में निखार आता है इसीलिए आप ब्लैकहेड्स को खत्म करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है |

नींबू की मदद से
नींबू में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी पाया जाता है जो की हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए अपने नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप उसपे नींबू रगड़े जिससे की जल्द ही आपके ब्लैकहेड्स गायब हो जाते है |

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे

यह भी देखे : भूख कम करने के घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स हटाने के तरीके

Blackheads Hatane Ke Tarike : यदि आपकी भी नाक पर या फेस पर किसी तरह के ब्लैकहेड्स हो रखे है और उनसे बचने के लिए आप कई तरह के उपाय कर चुके है तो हम आपको कुछ और रामबाण इलाज बताते है जिसे आप आज़मा सकते है और अपने ब्लैकहेड्स को खत्म कर सकते है :

टमाटर के प्रयोग से
टमाटर भी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप रात को सोने से पहले टमाटर को पीस कर उसके लेप को अपने ब्लैकहेड्स वाले स्थान पर लगा लीजिये और सुबह उठ कर साफ़ पानी से चेहरा धो लीजिये |

अंडे की सफ़ेद ज़र्दी से
अंडे की सफ़ेद ज़र्दी भी हमारे ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करती है इसके लिए आप अंडे की ज़र्दी को अपने ब्लैकहेड्स पर लगा कर सो जाए जब वह सुख जाए तब अपना फेस धो ले आपक्को आपके ब्लैकहेड्स में फर्क मिलें लगेगा |

टूथपेस्ट से
टूथपेस्ट की मदद से भी हम अपने ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते है इसीलिए आप टूथपेस्ट को अपने ब्लैकहेड्स पर लगा ले और लगाने के करीब 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही रहने दे उसके बाद उसे पानी से साफ़ करले आपके सभी ब्लैकहेड्स ख़त्म हो जायेंगे |

बेकिंग सोडा की मदद से
बेकिंग सोडा की मदद से आप अपने ब्लैकहेड्स को ख़त्म कर सकते है इसके लिए आप बेकिंग सोडा को पानी में मिला कर अपने ब्लैकहेड्स पर लगाए और सूखने तक का वेट करे सूखने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो ले आपके फेस के ब्लैकहेड्स ख़त्म हो जायेंगे |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top