लाइफस्टाइल

बॉस को इम्प्रेस कैसे करे | Boss Ko Impress Kaise Kare

बॉस को इम्प्रेस कैसे करे : आज का हमारा टॉपिक है बॉस को इम्प्रेस कैसे करे अब अगर आप जॉब करते है तो आपके लिए ये टॉपिक बहुत जरूरी है, हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिन को आजमाने से आप अपने ऑफिस अपने सीनियर या बॉस को इम्प्रेस कर सकते है, जिससे आप अपने ऑफिस में अपनी वैल्यू भी बढ़ा सकते है और प्रमोशन भी जल्दी पा सकते है| तो चलते उन कुछ तरीको की ओर| अगर आपको लाइफ को सक्सेसफुल बनाना है तो अपने सीनियर्स एवं बॉस की राय माने व् उनपर गोर करें क्योंकि वे आपके अच्छे के लिए ही बोलते हैं |

बॉस को इम्प्रेस करने के तरीके

आजमाए इन आसान तरीको और अपने बॉस को इम्प्रेस करे और ऑफिस में वाहवाही पाए |

  1. बॉस को जिम्मेदारियों को समजे : ज्यादातर लोग ऑफिस में आपने काम से मतलब रखते चाहे बॉस लॉस में जा रहा या नही, ऐसे में आप अपने बॉस की ज़िम्मेदारियों को समझें और अपने काम के जरिये अपने बॉस को लॉस ना होने दे|
  2. बॉस की खराब चीजो पर ध्यान न दे : अपने बॉस की खराब आदतों पर ध्यान न दे और उनके अच्छी बातो या अच्छे काम पर उन्हें सराहें |
  3. अपने काम की खबर बॉस तक पहुचाये : आप जो भी काम करते हैं उसकी खबर शायद ही आपके बॉस तक पहुचती होगी क्योंकि अक्सर ऐसा होता है की आपके सारे काम का श्रेय कोई और ले जाता है |
  4. अपनी गलती मानें : कई बार ऐसा होता है की आपके बॉस आपको आपकी गलती बताते हैं मगर आप मान ने को तैयार नहीं होते ऐसे में आपको लगता है की मेरे सीनियर और बॉस सब गलत हैं मगर आप भी गलत हो सकते हैं इसलिए उस बात को माने |
    अगर आप से कोई गलती हो जाये तो उससे छुपाये नही, और उस गलती को स्वीकार के अपने बॉस को आस्वासन दे की आगे से ऐसा नही होगा|
  5. लंच और कॉफ़ी : कही कभार अपने बॉस को लंच या कॉफ़ी पर लेके जाए जिससे आपके और आपके बॉस के बीच में नजदीकिया और अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी|
  6. बॉस को सपोर्ट दें : कई बार आपके बॉस कई कडहिं एवं विपरीत स्तिथियों में फंस जाते हैं ऐसे में आपका फ़र्ज़ बनता है की आप अपने बॉस को समझे और उनको पूरा सपोर्ट दें |
  7. बॉस को सराहना : जब कभी भी आपके ऑफिस में आपकी या आपके काम की तारीफ हो रही हो तो अपने बॉस को सराहना न भूले|

यह भी देखें :

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top