पढाई

बैंक मैनेजर कैसे बने

Bank Manager Kaise Bane : बैंक मैनेजर एक ऐसा पद होता है जो की भारत का हर व्यक्ति ग्रहण करना चाहता है क्योकि बैंक में जॉब करने से एक तो हमें अच्छी सैलरी मिलती है और दूसरा बैंक की तरफ से कई तरह की सुविधाओं के साथ समाज में इज्जत भी मिलती है | यहाँ तक की कई लोग बैंक मैनेजर को अपना एक ड्रीम बना लेते है की उन्हें अब बैंक में ही जॉब करनी है और मैनेजर बनना है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते है और परीक्षा भी पास करते है इसीलिए अगर आप भी बैंक में मैनेजर बनना चाह रहे है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के माध्यम से बैंक मैनेजर बनने की जानकारी पा सकते है |

यहाँ भी देखे : आर्मी की तैयारी कैसे करे 2020

Bank Manager In Hindi

बैंक मैनेजर इन हिंदी : बैंक मैनेजर की पोस्ट का मतलब होता है की जिस व्यक्ति को यह पोस्ट मिलती है वह व्यक्ति उस बैंक की किसी भी शाखा प्रबंधक यानि बैंक मैनेजर के नाम से जाना जाता है | आजकल हर व्यक्ति बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत करता है और बैंक की परीक्षाओ को उत्तीर्ण करने का प्रयत्न भी करते है | बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको पलानिंग करनी होगी, कोचिंग सेंटर ज्वाइन करने होंगे और इसके अलावा सेल्फ स्टडी भी करनी होगी |

यह भी देखियेHotel Management Me Career Kaise Banaye

बैंक में करियर | कैसे 12 वीं के बाद एक बैंक मैनेजर बनने के लिए

Bank Me Career : बैंक में करियर बनाने के लिए आपको बैंको की शर्तो के अनुसार योग होना पड़ता है इसीलिए हम आपको बताते है की किन स्थितियों में आप बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए एलिजिबल हो सकते हो :

  1. बैंक में मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार को भारतीय की नागरिकता मिली होनी चाहिए |
  2. जो भी बैंक मैनेजर के अप्लाई करते है उन सभी लोगो को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी व Tally और Accounting से सम्बंधित जानकारी आना भी अनिवार्य है |
  3. बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना अनिवार्य है इसीलिए उम्मीदवार के पास MBA या PGDBM की डिग्री होना अनिवार्य है |
  4. सरकारी बैंको में IBPS का एग्जाम क्लियर करना होता है तथा इसके लिए उम्मीदवार 60% अंको के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है जिसकी उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए |
  5. प्राइवेट बैंको के लिए भी उम्मीदवारों को PO प्रोग्राम को ज्वाइन करना अनिवार्य होना चाहिए जिसमे की 21 से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार 55% मार्क्स के साथ इस पोस्ट के योग्य बन सकते है |

बैंक मैनेजर कैसे बने

यह भी देखिये : पढाई में कंसन्ट्रेट कैसे करे

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करना चाहिए

Bank Manager Banne Ke Liye Kya Karna Chahiye : बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको योग्य होने के बाद तीन चरणों से होकर निकलना पड़ता है जिसके लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी के अनुसार इसके बारे में जान सकते है :

पहला चरण
इसके पहले चरण में लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमे की आपको करंट अफेयर्स , जनरल इंग्लिश, मैथ , तार्किक प्रश्न और सामान्य ज्ञान के एग्जाम देने होंगे जिसमे की आपको इस चरण के सभी प्रश्नो को हल करना होगा तभी आप दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे |

दूसरा चरण
पहले चरण को पास करने के बाद आपका बैंक के अधिकारियो द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है जिस इंटरव्यू को क्वालीफाई करना भी अनिवार्य होता है तभी आप तीसरे चरण के लिए आगे बढ़ पाते है इस चरण में आपसे आपके बारे में कुछ बाते और जनरल नॉलेज से रिलेटेड चीज़े पूछी जाती है |

तीसरा चरण
इस चरण में ग्रुप डिस्कशन किया जाता है यानि की आपको एक ग्रुप में बिठाया जाता है और ग्रुप में एक टॉपिक दिया जाता है और उस टॉपिक पर आपको अपने साथियो के साथ डिस्कशन करना पड़ता है उसके बाद ही आप बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए योग्य बन जाते है |

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top