Baking Soda Ke Fayde : बेकिंग सोडा के बारे में हम सभी जानते होंगे इसे हम अपने घर के कई खाने पिने की चीज़ो में भी daalte है लेकिन खाने की चीज़ो में यह kyo डाला जाता है ? क्या अपने यह कभी सोचा है ? खाने की चीज़ो में डालने का मकसद यही है है की इसके कुछ अविश्वसनीय फायदे है जो की हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते और हमारे लिए जड़ी बूटी काम करते है | वैसे इससे पहले हम एलोवेरा के फायदे, खजूर के फायदे, दूध के फायदे, बादाम के फायदे, जई के फायदे व मेथी के औषधीय गुणोंके बारे में पढ़ चुके है | अब आप बेकिंग सोडा के घरेलू इलाजो के बारे में जानकर इसके आयुर्वेदिक उपचार करके लाभ पाए |
यहाँ भी देखे : अंकुरित मूंग दाल के फायदे
बेकिंग सोडा फोर स्किन
फेसवाश करने के लिए
बेकिंग सोडा का सबसे अधिक हमारे चेहरे को द्गोने के लिए किया जाता है साबुन या फेसवाश को बनाने में भी बेकिंग पाउडर का प्रयोग किया जाता है | कभी-2 कुछ लड़किया अधिक मेकअप कर लेती है जो की साबुन से साफ़ करने पर भी एक बार में नहीं जाता इसीलिए वह फेसवाश को ठीक से वाश करने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते है |
झुर्रियों को दूर भागता है
अगर आपके फेस पर झुर्रियां बन जाती है तो उन्हें दूर करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप केवल बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिला कर उसे अपने झुर्रियों वाले स्थान पर रगड़े ऐसा करने से आपके चेहरे की झुर्रियां दूर भाग जाती है |
ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद
बेकिंग सोडा ड्राई स्किन वालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप केवल बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिला कर उसकी मसाज डेली अपने फेस पर करे ऐसा करने से चेहरे सम्बंधित अन्य समस्याएं भी ख़त्म हो जाती है और आपकी रूखी हुई स्किन भी ठीक हो जाती है |
यहाँ भी देखे : आम के पत्ते के फायदे
बेकिंग सोडा और नींबू
ब्लैक हेड्स को दूर करने में सहायक
बेकिंग सोडा हमारे ब्लैकहेड्स को दूर करने में भी सहायक होता है इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेस को साबुन से अच्छी तरह से धो ले उसके बाद बेकिंग सोडा और नींबू का मास्क लगा कर उसे अपने ब्लैकहेड्स वाले स्थान पर लगा ले ऐसा करने से आपके ब्लैकहेड्स दूर हो जाते है |
सनबर्न
गर्मियों में सूर्य की तेज़ रौशनी के कारणवश हमारी त्वचा जल जाती है जिसे ठीक करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू में पानी मिला कर उसका पेस्ट तैयार कर ले अब आप उस पेस्ट को जलने वाले स्थान पर लगाए ऐसा करने से आपकी सनबर्न हुई त्वचा ठीक हो जाएगी |
यहाँ भी देखे : अंगूर खाने के फायदे और गुण
खाने वाला सोडा के फायदे
पैरो के लिए फायदेमंद
कई महिलाये अपने पैरो को सुन्दर बनाने के लिए पैडीक्योर का सहारा लेती है इसीलिए यह हमारे पैरो की देखभाल भी करता है और पैरो की खूबसूरती बनाने में मदद करता है इसके लिए आप केवल पानी में बेकिंग सोडा डाल कर उसमे थोड़ी देर के लिए अपने पैरो को अंदर डाल कर बैठ जाये इससे आपके पैरों को काफी हद तक आराम मिलेगा और पैर साफ़ हो जायेंगे |
डार्क अंडरआर्म्स
हमारे अंडरआर्म्स में सबसे अधिक ज्यादा कालापन जमा हो जाता है और कसीं के डेडसेल सबसे ज्यादा हमारे इसी हिस्से में जमा हो जाते है इसीलिए आप डार्क अंडरआर्म्स की गंदगी और कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा में पानी डाल कर उसका गाढ़ा पेस्ट बना ले और उसे अपने अंडरआर्म्स पर स्क्रब करे यह आपके लिए फायदेमंद होगा |
Contents
