कोट्स (Quotes)

बिल गेट्स के अनमोल विचार

Bill Gates Ke Anmol Vichar : बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका के वाशिंगटन शहर में हुआ था और इनके पास दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति होने का गौरव प्राप्त है | यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अध्यक्ष है और इन्होने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना अपने दोस्त पॉल एलन के साथ की इनकी सफलता का मंत्र इनके विचार है और इनके विचार बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है | अगर आप इन विचारो को पढ़ते है तो इससे आपको प्रेरणा मिलती है और यह आपकी सफलता दिलाने के लिए अपना योगदान दे सकते है | इसीलिए आप बिल गेट्स के कुछ बेहतरीन कोट्स या विचार हमारी इस पोस्ट के द्वारा जान सकते है |

यहाँ भी देखे : रतन टाटा के अनमोल विचार

Bill Gates Quotes In Hindi

बिल गेट्स कोट्स इन हिंदी : अगर आप बिल गेट्स जी द्वारा कहे गए कोट्स को जानना चाहते है तो इसके लिए आप आप नीचे बताई गयी इस जानकारी के माध्यम से जान सकते है :

अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है

खरीदार और विक्रेता को प्रत्यक्ष संपर्क में डालकर और एक-दूसरे के बारे में दोनों को अधिक जानकारी प्रदान करके “इंटरनेट” गतिरोध रहित पूंजीवाद प्राप्त करने में सहायता करेगा

टेक्नोलॉजी की प्रगति इसे ऐसे फिट करने पर आधारित है कि आप वास्तव में इसपर ध्यान ना दें, जैसे कि ये रोजमर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा हो

दुनिया आपके आत्मसम्मान की परवाह नहीं करेगी। अपने बारे में अच्छा महसूस करने से पहले दुनिया आपसे उम्मीद करेगी कि आप कुछ प्राप्त करें

एक नया मानक बनाने के लिए, कुछ ऐसा चाहिए होता है जो बस जरा सा अलग ना हो; इसमें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो सचमुच नया हो और सचमुच लोगों की कल्पना को समाहित करता हो- और आज तक मैंने जितनी भी मशीने देखी हैं, मैकिंटोश एकमात्र मशीन है जो उस मानक पर खरी उतरती है

कंप्यूटर नोटबुक के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसमें चाहे जितना कुछ भर दें, ये बड़ा या भारी नहीं होता है

मुझे लगता है कि यह कहना उचित है कि पर्सनल कंप्यूटर हमारे द्वारा बनाए गए अब तक के सबसे सशक्त उपकरण बन गए हैं। वे संचार के उपकरण हैं, वे रचनात्मकता के उपकरण हैं, और वे अपने यूजर द्वारा ढाले जा सकते हैं

लगभग 10 साल पहले मैंने महसूस किया कि मेरी दौलत समाज में वापस जानी चाहिए। इतनी दौलत, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है, वो किसी के बच्चों को नहीं जानी चाहिए। ये उनके लिए सही नहीं है

यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए

प्रोग्रामिंग की प्रोग्रेस को लाइन ऑफ़ कोड्स से मापना एयरक्राफ्ट बिल्डिंग की प्रोग्रेस को वजन से मापने जैसा है

यहाँ भी देखे : जैक मा कोट्स इन हिंदी

बिल गेट्स के प्रेरक कथन

आप हाई स्कूल से निकलते ही 60,000 डॉलर नहीं कमाने लगेंगे। आप फ़ोन और कार के साथ वाइस-प्रेसिडेंट नहीं बन जायेंगे जब तक आप दोनों के लायक नहीं हो जाते

इस बिजनेस में, जब तक आप ये अंदाजा लगाते हैं कि आप खतरे में हैं, तब तक खुद को बचाने के लिए बहुत देर हो चुकी होती है। जब तक आप हर समय डर कर नहीं चलते, आप बर्बाद हो जाते हैं

अगर कोई चीज डेवलप करना महंगा है, और इसके लिए किसी को पे नहीं किया जा रहा है तो वो डेवलप नहीं होगी। इसलिए आप डिसाइड करिए: क्या आप सॉफ्टवेयर लिखा जाना चाहते हैं या नहीं

हर दिन हम कहते हैं, ‘हम इस कस्टमर को खुश कैसे रख सकते हैं?’ हम ऐसा करके कैसे इनोवेशन में आगे निकल सकते हैं, क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो कोई और कर देगा

पीसी इंडस्ट्री के निर्माण के लिए हम जिम्मेदार हैं। कंप्यूटिंग में कॉम्पैटिबल मशीनों और ढेर सारे सॉफ्टवेयर का पूरा आईडिया हम लेकर आये। और इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि सिक्यूरिटी जैसी चीजें उस सपने के बीच में ना आएं

तीन साल में, हर एक प्रोडक्ट जो मेरी कंपनी बनाती है बेकार हो जाएगा। सवाल केवल ये है कि उसे हम बेकार बनाते हैं या कोई और

कठिन काम को करने के लिए मैं एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ। क्योंकि एक आलसी आदमी उसे करने का एक आसान तरीका ढूंढ निकालेगा

बिजनेस में यूज की जाने वाली किसी भी टेक्नोलॉजी का पहला नियम है कि एफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से एफ़ीशियेंसी बढ़ेगी। दूसरा नियम है कि इनएफ़ीशियेंट ऑपरेशन में ऑटोमेशन लाने से इनएफ़ीशियेंसी बढ़ेगी

चाइना में हर साल लगभग ३० लाख कंप्यूटर बेचे जाते हैं, लेकिन लोग सॉफ्टवेयर का पैसा नहीं देते, लेकिन एक दिन वे देंगे। जब तक वे इसे चुरा रहे हैं, हम चाहते हैं वे हमारा ही चुराएं। वे एक तरह से एडिक्टेड हो जायेंगे, और तब हम कोई तरीका निकाल लेंगे कि अगले दशक में उनसे पैसे कैसे निकलवाए जाएं

Bill Gates Quotes In Hindi

यहाँ भी देखे : अरबपति लोगों के 20 प्रेरणादायक विचार

बिल गेट्स के अनमोल वचन

अगर आप लोगों को टूल्स दे दें, और वे अपनी स्वाभाविक क्षमता और जिज्ञासा का इस्तेमाल करें, तो वे चीजों को ऐसे बना देंगे जो आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा आपको आश्चर्य में डाल देगा।

प्रोग्रामर बनने की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है प्रोग्राम लिखना, और उन महान प्रोग्राम्स का अध्यन करना जो और लोगों ने लिखे हैं

प्रभावी परोपकार के लिए बहुत रचनात्मकता चाहिए होती है- वैसा ही ध्यान और कौशल जो व्यापार खड़ा करने में चाहिए होता है

मेरा मानना है कि गरीबों में इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न उतना ही रोमांचक है जितना व्यापार क्षेत्र में हासिल की गई सफलता, और वे उससे भी अधिक सार्थक हैं

कारोबार की दुनिया में दाखिल होने का ये शानदार वक़्त है, क्योंकि पिछले 50 सालों की तुलना में अगले 10 सालों में कारोबार कहीं ज्यादा बदलने वाला है

जब मैं छोटा था तब मेरे बहुत सारे सपने थे, और मुझे लगता है उनमें से ज्यादातर इसलिए पनप पाए क्योंकि मुझे बहुत अधिक पढ़ने के मौका मिला

हर किसी को कोच की ज़रुरत होती है। ये मायने नहीं रखता कि आप एक बास्केटबाल प्लेयर हैं, एक टेनिस खिलाड़ी हैं, एक जिमनास्ट हैं या एक ब्रिज प्लेयर

मैं इनोवेशन में यकीन रखता हूँ और जिस तरीके से आप इनोवेशन प्राप्त करते हैं वो है रिसर्च को फंड करना और बेसिक फैक्ट्स को सीखना

मेरा मानना है कि अगर आप लोगों को समस्याएं दिखाएं और आप उन्हें समाधान दिखाएं तो वे कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जायेंगे

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top