आज हम आपको उस एप्प के लिए ट्रिक बाटने जा रहे है जो इस वक़्त सबसे ज्यादा चल रहा है ” व्हाट्सएप्प” आज कल हर उस सख्श के फ़ोन में है जो एंड्राइड फ़ोन चला रहा है| तो हम आपको बी ताने जा रहा है की बिना सिम के व्हाट्सएप्प कैसे चलाये| निचे दिए गए तरीके आजमाए और बिना सिम के फ़ोन में whatsapp चलाये जी हां दोस्तों आप सही सोच रहे है हम बिना सिम के व्हाट्सएप्प चला सकते है |जैसा की हमने आपको पहले सिखाया था की व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करके एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प कैसे चलाये व व्हाट्सएप्प को कंप्यूटर पर कैसे चलाएं आज उसी कड़ी में बिना सिम के व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कैसे करे करना भी सिखाएंगे |
बिना सिम के व्हाट्सएप्प चलाने के तरीके
निचे दिए गए तरीके के काफी आसान है | तो इससे बड़े आराम से एक बार पढ़ के भी कर सकते है|
- सबसे पहले आपको अपने किसी भी एंड्राइड या विंडो फ़ोन में इन्टरनेट कॉनेक्टिन चालू करना होगा या फिर WIFI के थ्रू भो इन्टरनेट भी चला सकते है|
- अपने फ़ोन में इन्टरनेट चलाने के बाद| आपको अपने फ़ोन की एप्प स्टोर में जाना होगा | अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आपको “play store” में जाना होगा, अगर विंडो फ़ोन है तो आपको “window स्टोर” में जाना होगा | फिर अपने फ़ोन के हिसाब से कही से भी व्हाट्सएप्प डाउनलोड करे|
- व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने के बाद व्हाट्सएप्प अपने आप ही इनस्टॉल हो जायगा|
- अब अपने फ़ोन के आप मेनू में जाए और वहां से व्हाट्सएप्प को ओपन करे|
- एप्प को ओपन करने के बाद वो नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपका नंबर मांगेगा| अब इस बात का ध्यान रखे की आप को वो नंबर डालना है जिससे आप को व्हाट्सएप्प चलना है| पर अब आप सोच रहे होंगे की इस फ़ोन में तो सिम ही नही है| टेंशन ना ले आपकी सिम चाहे किसी भी फ़ोन में हो बस आपको वहां से वेरिफिकेशन कोड लेना है|
- नंबर डालने के बाद आपके दूसरे पहिने यानि जिस फ़ोन में सिम डाली हुयी है उस फ़ोन में वेरिफिकेशन कोड आज्ञा होगा| उस कोड अब बिना सिम वाले फ़ोन में डालदे|
वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद आपके बिना सिम वाले फ़ोन में व्हाट्सएप्प चालू हो जायगा|
ये भी देखें :
Contents
