बिना सिम कार्ड के कैसे कॉल करे : आज कल फ़ोन कॉल्स बहुत ही महँगी हो गयी है और ऐसे में लोग सोचते की काश वो फ्री कॉल कर सकते अगर आप चाहते हे फ्री कॉल्स करना तो आप हमारा ये आर्क्टिकले मोबाइल से फ्री कॉल कैसे करे| क्या आपको पता है की आप बिना सिम कार्ड के भी अपने फ़ोन्स से फ्री कॉल कर सकते है आज हम आपको बताने जा रहे बिना सिम कार्ड के कैसे कॉल करे|
बिना सिम कार्ड के कैसे कॉल करे व तरीके
बिना सिम कार्ड के कॉल करना इसको सुनके आपको लगेगा की ऐसा हो ही नही सकता है लेकिन हम आज हम आपको बहुत आसान तरीके बतायंगे बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करे |
- इमो एप्प (imo messenger) :
यह एक एंड्राइड एप्प जिससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन में इस्टॉल करके फ्री कॉल्स कर सकते हैं बिना सिम कार्ड के| IMO के जरिये आप बिना सिम कार्ड के चाल कर सकते इस के लिए आपको अपने फ़ोन में WIFI की मदद से इन्टरनेट चलना होगा| - व्हाट्सएप्प फ्री कॉल्स “Whatsapp” :
व्हाट्सएप्प के बारे में आपने सुनना ही होगा ये दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करा जाने वाला एप्प है इस के जरिये आप फ्री कॉल्स कर सकते है और चैटिंग भी, व्हाट्सएप्प के जरिये कॉल करने के लिए आपको अपने फ़ोन में wifi की मदद से इन्टरनेट चलाना होगा| - नानू “NANU” :
nanu एक ऐसी एंड्राइड एप्प है जो की आपको मुफ्त में किसी भी नंबर पर कॉल करने में मदद करती है, इसकी मदद से एप्प किसी भी अन्य मोबाइल पर कॉल कर सकते हैं चाहे उनके पास इन्टरनेट हो या न हो| इस एप्प की ख़ास बात यह भी है की यह 2g स्पीड पर भी बेहतरीन तरीके से चलता है |अगर आप बिना सिम कार्ड के कॉल करना चाहते है तो अपने को वाईफाई से कनेक्ट करे| - हाईक “HIKE” :
हाईक एप्प इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प जो की एयरटेल द्वारा प्रोवाइड कराई गयी है| हाईक एप्प एंड्राइड विंडो और आईफ़ोन के लिए भी अवेलेबल वो भी फ्री में, अब हाईक में और भे फंक्शन आ चुके है जैसे की फ्री वौइस् कॉल्स और फ्री विडियो कॉल्स आप को अपने फ़ोन wifi से कनेक्ट करना होगा और आप किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है जो हाईक पहले से है|
यह भी देखें :
Contents
