मोबाइल ट्रिक्स

बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर कैसे चलाये

फेसबुक मैसेंजर एक जाना माना इंस्टेंट मैसेंजर एप्प है जो इन्टरनेट की सुविधा के जरिये आपको फेसबुक फ्रेंड्स से चैटिंग की सुविधा देता है हालाँकि यह अभी पुरे विश्व में व्हाट्सएप्प के बाद दूसरे पायदान पर आता है| हम लोगो में से कुछ ऐसे लोग है जिनकी फेसबुक अकाउंट नही है क्योंकि फेसबुक हिना कोई जरुरी थोदीना है  जैसे मेरी भी नही है पर में फेसबुक मेसेंजर चलाता हूँ बिना फेसबुक अकाउंट के| तो आज हम आपको बताने जा रहे है बिना facebook आईडी/ अकाउंट के फेसबुक मैसेंजर कैसे चलाये| जिस तरह से बिना फेसबुक अकाउंट के मेसेंजर चल सकता है उसी प्रकार बिना सिम के व्हाट्सएप्प कैसे चलाये भी सीखें |

कैसे चलेगा बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर

कैसे चलेगा बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर (How to use Messenger without Facebook Account)

यह आपको हम बताने जा रहे है की फेसबुक मैसेंजर कैसे इस्तेमाल कसर बिना फेसबुक अकाउंट के| वेसे तो ये सुविधा ज्यादा तर देशो में उपलब्ध नही है पर आप इससे इस्तेमाल कर सकते है| तो निचे दिए गए तरीको को आजमाए और बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर चलाये|आप फेसबुक की और ट्रिक्स जैसे की फेसबुक विडियो डाउनलोड कैसे करे ,फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स कैसे लाएं व फेसबुक पेज पर 1 क्लिक में दोस्तों को INVITE कैसे करेंभी जान सकते हैं

मैसेंजर बिना फेसबुक अकाउंट कैसे इस्तेमाल करे

  1. सबसे पहले तो आपको अपने फ़ोन में WIFI या किसी और सुविधा के जरिये अपने फ़ोन में इन्टरनेट चलाना होगा|
  2. अब आपको अपने फ़ोन में फेसबुक मैसेंजर खोलना होगा|
  3. अगर आपके फ़ोन में मैसेंजर दौबनलोड नही है तो आप अपने फ़ोन में play store के जरिये उससे डाउनलोड कर सकते है| डाउनलोड होने के बाद आगे बढे हमारे बातये गए हुए तरीको के साथ|
  4. अपने फ़ोन में मैसेंजर अप्प खोलने के बाद| वह ऑप्शन आयगा “sign in” और “sign up” तो आप sign up पर क्लिक करे|
  5. sign up पर क्लिक करने के बाद वहां वेरिफिकेशन का ऑप्शन आयगा तो आप वहां अपना नाम और मोबाइल नंबर डालदीजिये|
  6. अगर आपने उसी मोबाइल का नंबर डाला है जिसमे आप मेसेंजर उसे कर रहे है तो आपका मैसेंजर चल जायगा इस्तेमाल करने के लिए|
  7. अगर अपने किसी और मोबाइल का नंबर डाला है और किसी और मोबाइल में मैसेंजर चला रहे है तो, नाम और नंबर डालने के बाद वहां एंटर वेरिफिकेशन कोड का ऑप्शन आयगा तो जिस मोबाइल का आपने नंबर डाला है उस मोबाइल में वेरिफिकेशन कोड आयगा उस कोड कॉपी करे और वहां पेस्ट करदे| और आपके मेसेंजर इस्तेमाल करने के लिए तयार होजायेगा|

इन् तरीको को आजमाके आप किसी भी मोबाइल पर फेसबुक मैसेंजर चला सकते है|

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top