क्या आप एंड्राइड फ़ोन चला रहे है या नया एंड्राइड लेने जा रहे है? जैसे की हमे पता है की एंड्राइड मोबाइल का ख़ास फीचर एप्प्स ही है, एंड्राइड फ़ोन अपने एप्लीकेशन लिए ही जाना जाता है और ये दुनिया में सबसे ज्यादा प्रौग्योग करा जाने वाला फ़ोन है| अगर आपके पास प्लेस्टोर है तो आप चाहे तो पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कर सकते हैं| आप अपने एंड्राइड फ़ोन में एंड्राइड एप्लीकेशन प्ले स्टोर “play store” से भी कर सकते है पर यह तरीका सभी को आता है परंतु अगर आप किसी ऐसे दुविधा में है की आप प्ले स्टोर से अंद्रोइस आप डाउनलोड नही कर पा रहे है तो एक ओर तरीका है एप्प डाउनलोड करने का तो आज हम आपको बताने जा रहे है बिना प्लेस्टोर के एप्प डाउनलोड कैसे करे | bina playstore ke app download kaise kare
बिना प्लेस्टोर के एप्प डाउनलोड करने के तरीके
हम जो आपको तरीके बताने जा रहे है वो तरीके सबसे आसान तरीके है इन तरीके को आप भगत ही आसानी से बिना प्लेस्टोर के एप्प डाउनलोड कर सकते है, निचे बताये गए तरीके आजमाए और अपने इस (बिना प्लेस्टोर के एप्प डाउनलोड कैसे करे) सवाल से छुटकारा पाए |
- जैसे की हमे पता है इस परिकिर्या के लिए हमे इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी तो सबसे पहले अपने फ़ोन में इन्टरनेट की सुविधा चालु करे|
- अब अपने फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र खोले और “www.play.google.com/store” को अपने यूआरएल “URL” एड्रेस में लिखे| यूआरएल के बारे में जानने के लिए पढ़े हमारा आर्टिकल यूआरएल क्या है | यूआरएल क्या होता है
- ऐसा करते ही आपके इन्टरनेट ब्राउज़र में प्ले स्टोर ओपन हो जायगी|
- अब वहां अपना मन पसंद कोई भी एप्प डाउनलोड कर सकते है|
- डाउनलोड करने के लिए आप कोई भी एप्प सर्च करिये|
- एप्प सर्च करने के बाद आप के ब्राउज़र विंडो पर एप्प डाउनलोड करने के ऑप्शन आजायेगा|
- आप यहह से एप्प्स फ्री में डाउनलोड कर सकते है |
ऊपर बताये गए तरीको से आप बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर एप्प के बीने एंड्राइड एप्प डाउनलोड कर सकते है|
यह भी देखें :
Contents
