Balo Ko Ghana Kaise Kare : बाल हमारे चेहरे का एक हिस्सा है जिससे की हमें एक लुक मिलता है और जिससे की हमें पहचान मिलती है क्योकि हमारे पूरे शरीर में केवल बाल ही है जो सबसे ऊपर आते है इसीलिए जब भी हमें कोई देखता है तो हमारे फेस और बालो की स्टाइल की वजह से याद रख पाता है | जैसे की हर व्यक्ति का रंग, रूप, आकार सब अलग-2 होता है उसी तरह से उसके बाल भी अलग-2 होते है और बालो को सब लोग अपने अनुसार बनाने की कोशिश करते है | इसीलिए हम आपको आज बालो को घना करने के कुछ बेहतरीन उपायों के बारे में बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बालो को घना कर सकते है |
यहाँ भी देखे : कपूर के फायदे
बालों को घना करने का आयल
Balo Ko Ghana Karne Ka Oil : बालो को घना करने के लिए आपको इन तेल का प्रयोग करना होगा अगर आप इन तेलों से मालिश अपने सिर में करते है तो निश्चित ही आपके बाल आसानी से घने हो जाते है :
- नारियल का तेल
- तिल का तेल
- सरसों का तेल
- जैतून का तेल
- बादाम का तेल
यहाँ भी देखे : ब्राह्मी तेल के फायदे
बालों को घना बनाएँ
अंडे की सहायता से
बालो को घना करने के लिए सबसे अधिक अंडे फायदेमंद होते है इसलिए अगर आप अपने बालो को घना करना चाहते है तो इसके लिए आप अंडे को तोड़ कर उसमे थोड़ा अलाइव आयल मिला कर उस मिश्रण को अपने बालो पर मसाज करे जिसकी मदद से आपके बालो माँ चमक व घनापन आता है |
आंवला का प्रयोग
वैसे तो आंवले का तेल भी आता है जिसे की आप रोज़ अपने बालो में लगा सकते है क्योकि आंवला हमारे बालो को घना करने के लिए बहुत उपयोगी होता है | इसीलिए आप आंवले के पाउडर में तेल और हल्का गुनगुना पानी मिला कर उसे अपने बालो में लगाए जो की बालो के लिए फायदेमंद होगा जिससे की आपके बल लम्बे, घने और मज़बूत बनते है |
संतुलित आहार लेने से
अपने बालो को घना बनाने के लिए आपको संतुलित आहार जिनमे विटामिन और पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन ए, सी, तांबा(कॉपर), लोहा(आयरन), ज़िंक इत्यादि उचित मात्रा में पाया जाये उनका सेवन करना चाहिए इससे आपके बाल हैल्थी रहेंगे और बालो में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
यहाँ भी देखे : दूब घास के फायदे
बाल घने कैसे करे
एलोवेरा जैल
एलोवेरा एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में हमारी कई बीमारियों प्रकार की बीमारियों में हमें राहत प्रदान करता है | उसी तरह हमारे बालो के लिए भी एलोवेरा फायदेमंद होता है इसीलिए आप रात को सोने से पहले अपने बालो में एलोवेरा का जैल लगा ले और सुबह उठ कर उसे धो ले जिससे की आपके बाल एक दम घने और चमकदार हो जाते है |
मेथी के दानो की मदद से
अपने बालो को घना करने के लिए आप मेथी के दानो का प्रयोग भी कर सकते है मेथी औषधीय गुण का कार्य करती है | इसीलिए आप रात में मेथी के दानो को भिगो कर रख दे और और अगले दिन इन्हे पीस ले उसके बाद उस मिश्रण को अपने बालो में लगा ले करीब एक घंटे तक लगे रहने का बाद आप अपना सिर धो ले |
आलू के रस की मदद से
आलू एक मल्टी विटामिन्स सब्जी होती है जिसमे की कई प्रकार के ऐसे विटामिन्स पाए जाते है जो की हमारे बालो के लिए लाभदायक होते है इसीलिए आप आलू का रस निकाल कर उसे अपने बालो में लगभग पंद्रह मिनट तक लगा कर रखे जो की आपके लिए फायदेमंद होगा जिसकी मदद से आपके बालो में मज़बूत आएगी और बाल घने हो जायेंगे |
Contents
