Baba Ramdev Ke Gharelu Nuskhe : योग गुरु बाबा रामदेव का नाम आज के समय में कौन नहीं जानता उनकी खुद की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि जिसमे की हर तरह के आयुर्वेदिक उत्पाद जड़ी बूटियों से बने हुए मिलते है जो की हमारे लिए काफी लाभदायक होता है | तो हम आपको बाबा रामदेव जी के द्वारा बताये गए कुछ ऐसे ख़ास घरेलू नुस्खे जिन्हे आप घर पर ही कर सकते है बताते है और उनका लाभ भी ले सकते है जिससे आपके अनेक प्रकार के रोग दूर हो जाते है | आप हमारी इस पोस्ट की जानकारी को पढ़ कर अपने दोस्तों को भी बता सकते है जिसके माध्यम से इन नुस्खों का ज्ञान सबको मिलेगा हर कोई इसका लाभ उठा सकता है |
यहाँ भी देखे : एसिडिटी कैसे दूर करें
बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे इन हिंदी
- लिकोरिया के मरीज़ो के लिए शीशम के पत्ते अति उत्तम है इसके लिए आप शीशम के पत्तो को पीस ले और उन पिसे हुई पत्तो को पानी में मिला कर पी ले जो की आपको बहुत फायदा देगा |
- चुकंदर का जूस पीने से आपको ब्लड प्रेशर की समस्या में काफी आराम मिलेगा इसके लिए सुबह शाम चुकंदर का जूस पी सकते है |
- अगर आपके सिर में दर्द अधिक होता है तो आप तुलसी, अदरक और काली मिर्च को पीस ले और पिसे हुए चूर्ण को पानी में दाल कर पीये जिससे की आपको बेहद आराम मिलेगा |
- अगर आपके चेहरे पर फुंसी, पिम्पल्स, कील मुहांसे होते है तो आप गुलाब जल को रुई की मदद से पुरे फेस पर लगाए ऐसा करने से आपके फेस की सभी तरह की समस्या दूर हो जाती है |
यहाँ भी देखे : फटे होठों का इलाज
बाबा रामदेव के घरेलू उपचार
- शहद से गठिया का इलाज संभव है इसके लिए आप शहद में दालचीनी मिलाये और उस मिश्रण को सप्ताह में 3 से 4 बार खाये जिससे की आपको गठिया के दर्द में भी राहत मिलेगी |
- हल्दी एक एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट है जो की हमें काफी तरह के रोगो में असर पहुँचती है इसके लिए आप हल्दी को पीस कर सूजन वाले स्थान पर लगा सकते है या चाहे तो हल्दी का दोष भी पी सकते है |
- ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो की दर्द में काफी असरकारक सिद्ध होते है इसीलिए आप सुबह शाम ग्रीन टी का सेवन करे जिससे की पेट किअधिक बढ़ी हुई चर्बी से राहत मिलेगी |
- अलसी के तेल को गर्म करे और एक कपडे को उस तेल में डुबोये और उसे अपने एड़ी में बांध ले जिससे की एड़ी या पैरो के दर्द में काफी हद तक आराम मिलेगा |
यहाँ भी देखे : डिप्रेशन का इलाज़
बाबा रामदेव की औषधि
- अगर आपके शरीर पर कोई घाव हो जाये तो आप बादाम के तेल में निम्बू मिला कर उसे घाव पर लगाए जिससे की आपका घाव जल्द ही ठीक हो जायेगा |
- अगर आपके शुगर बढ़ गयी है तो आप करेले का जूस पी सकते है इसके अलावा जामुन के पत्ते और मेथी के दानो के सेवन से भी शुगर कण्ट्रोल में आ जाती है |
- दालचीनी के तेल में निम्बू का रस मिला कर कान में डाले जिससे की आपके बहरेपन की समस्या दूर हो जाती है |
- अगर आपके पेट में गैस बन जाती है तो आप अदरक को उबाल कर उसका जो उबला हुआ पानी बचा है उसे पी सकते है जिससे की आपकी पेट में बनने वाली गैस में आराम मिलता है |
You have also Searched for :
मर्दानगी बढ़ाने के उपाय
घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे
बीमारी के टोटके
बाबा रामदेव के उत्पाद
आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे
Contents
