Badam Ke Fayde Hindi Me : बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो की खाने में बहुत स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है जिसकी वजह से बादाम में कई तरह के गुण पाए जाते है जो की हमारे लिए जड़ी बूटी का काम करता है | अगर आप बादाम नहीं खाते तो आज से ही खाना शुरू कर दीजिये क्योकि बादाम खाने में कई फायदे होते है जो की आपके लिए लाभदायक होते है जाने बादाम के फायदे की इसके क्या-2 फायदे है और किस तरह से आप बादाम का उपयोग कर सकते है की आपको उसका पूरा लाभ प्राप्त हो |
यह भी देखे : Aam Ke Fayde
बादाम खाने के लाभ
दिमाग के लिए
बादाम में विटामिन E अधिक मात्रा में पाया है इसीलिए बादाम सबसे ज्यादा फायदा हमारे दिमाग को पहुँचाता है इसीलिए आप डेली कम से कम 2 से 3 बादाम खाये जिससे की आपकी मेमोरी शार्प हो जाएगी |
कोलेस्ट्रॉल
अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो आप 3-4 बादाम डेली खाये जिससे की कोलेस्ट्रॉल की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी और आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी |
रंग साफ़ करने में
बादाम का प्रयोग आप रंग साफ करने में भी कर सकते है इसके लिए आप सुबह शाम बादाम खाये या फिर बादाम का दूध भी सकते है जिससे की त्वचा का रंग साफ हो जाता है |
यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए
मामरा बादाम के फायदे
ब्लड प्रेशर में
अगर किसी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो वह लगातार बादाम खा सकता है बादाम खाने से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है और रक्त से सम्बंधित बीमारियों में भी आराम मिलता है |
दिल को सेहतमंद बनाये रखने में
अगर आपको दिल से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो आप दिल की समस्या को दूर करने के लिए लगातार बादाम का सेवन कर सकते है और जल्द ही दिल से जुडी बीमारियों में राहत मिल जाएगी |
यह भी देखे : तनाव कैसे दूर करे
आखिर क्यों दी जाती है बादाम भिगोकर खाने की सलाह
हड्डियां मज़बूत बनाने में
अगर आपको लगता है की आपकी हड्डियां कमजोर है तो अपने डाइट प्लान में बादाम का सेवन कर सकते है क्योकि बादाम में हड्डियों को मज़बूत करने के गुण पाया जते है |
डाइबिटीज के मरीज़ो के लिए सहायक
बादाम डाइबिटीज के मरीज़ो के लिए भी काफी सहायक होते है इसीलिए आप रात को बादाम भिगो कर रख दे और सुबह उठा कर उसको छिलके उतर कर उसका सेवन करे जिससे की बीमारी नियंत्रण में रहती है |
वजन कम करने में मदद करता है
बादाम हमारे शरीर में पहुंच कर हमारी मांसपेशियों को मज़बूत बनाने का काम करता है जिससे की आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी घटने लगती है और आपका वजन कम होने लगता है |
You have also Serched for :
बादाम के प्रकार
बादाम के औषधीय गुण
बादाम खाने का तरीका
Contents
