Baat Karne ka Tarika In Hindi : कई लोग होते है जो किसी से भी बात करने में अपने आप आरामदायक फील नहीं करते यानि उन्हें पता नहीं होता की वह किस तरह से कहाँ से बात करना प्रारम्भ करेंगे ? अगर आप भी उनमे से एक है जिसे दूसरे नए लोगो से बात करने में झिझक होती है या बात करने के तरीका नहीं पता है तो आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से अपने निकट के कई लोगो से बात कैसे करे इसके बारे में जानकरी पा सकते है | वैसे तो बात करना आसान होता है लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिन्हे कैसे बात करनी है इसकी जानकारी नहीं होती है तो हम आपको उन्ही लोगो के बारे में जानकारी देते है जिन्हे बात करने का तरीका नहीं आता |
यह भी देखे : प्रातः काल उठने के फायदे
बात करने की कला
Baat Karne Ki Kala : बात करने के लिए आपको बात करने की कला को जानना बहुत आवश्यक है ? अगर आपको उस कला के बारे में नहीं पता तो इसके बारे में जानकरी हम आपको बताते है जिससे की आप आसानी से बात करना प्रारम्भ कर सकते है :
पहले अपने बारे में कुछ बताये
बात करने के लिए सबसे पहले आप अपने बारे में कुछ बताये जब आप अपने बारे में कुछ बताते है तभी तभी सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने में इच्छुक रहेगा इसीलिए बात स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप उन्हें अपने बारे में कुछ बताये |
उन्हें उनके मतलब की कोई जानकारी दे
बात स्टार्ट करने के लिए या तो उनसे ऐसे बात करिये जो उनके मतलब की न हो या फिर ऐसी करिये उन्हें किसी ऐसी जानकारी दीजिये जिससे उन्हें फायदा हो तभी आपकी बाते आगे बढ़ेगी और आप इन बातो के अलावा काफी बात भी कर पाओगे |
यह भी देखे : Zindagi Kaise Jiye
बात करने का हुनर
Baat Karne Ka Hunar : बातचीत करने एक लिए आपको हुनर की भी आवश्यकता पड़ती यही जिसकी मदद से आप बात करना प्रारम्भ कर सकते है :
अपने आसपास की चीज़ो के बारे में बात करे
किसी से बात शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको आसपास की चीज़ो के बारे में बात करना शुरू करिये क्योकि उन चीज़ो के बारे के वह भी देख सकते है जिसकी मदद से दो लोगो की बाटे आगे बढ़ने शुरू हो जाती है |
उनकी तरफ करे
बातचीत शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले आपको उनकी तारीफ करना स्टार्ट करना होगा क्योकि यदि आप सामने वाले की तारीफ करते है तो निश्चित ही वह भी आपसे बात करने में रूचि लेंगे जिससे की आपकी बाते और आगे बढ़ती है और आपको आगे की बातो के लिए टॉपिक ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
यह भी देखे : Ladki Ko Kaise Impress Kare Tips In Hindi
प्रभावी बोलने की कला
Prabhavi Bolne Ki Kala : बातचीत आगे बढ़ाने के लिए आपको आवश्यकता है की आप प्रभावी बोले जब आप प्रभावी बोलते है लोग तभी आपसे बात करने के इच्छुक होते है अब प्रबह्वी आप कैसे बोलेंगे इसके लिए आप नीचे बताई गयी जानकरी को पढ़ सकते है :
टॉपिक चेंज करते रहे
जब आप किसी से बात कर रहे हो तो आप टॉपिक बदलते रहे क्योकि अगर आप एक ही टॉपिक पर बात कर रहे है तो आपसे बात करते समय बोर हो जायेंगे इसीलिए आप समय-2 पर टॉपिक चेंज करते रहे जिससे की बात को आगे करने में आसानी रहेगी |
पर्सनल बाते करे
अगर आप किसी व्यक्ति से बात करना चाह रहे है और आपको पता नहीं की किस तरह से बात करना प्रारम्भ करनी है तो इसके लिए आप पहले उनसे निजी बाते करना भी प्रारम्भ कर सकते है ऐसा करने से सामने वाला भी अपनी पर्सनल बाते आपको बताता है और आपकी बाते आगे बढ़ती है |
Contents
