Bawasir Ka Homyopaithik Ilaj : बवासीर यानि की पाईल्स ये एक गंभीर बीमारी होती है जिसमे की रोगी के उसके गुप्तांग यानि गुदा में एक असहनीय खुजली होती है जिससे बचने के लिए हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएँगे जिनसे की आप खुद ही इस बीमारी से बच सकते है तो आप हमारे ऐसे कुछ उपाय या तरीके पढ़े जिसकी मदद से आप स्वयं ही इस बीमारी से बच सकते है वैसे तो स्वास्थ्य के प्रति हमारे अन्य तरह की बीमारियां होती रहती है लेकिन बवासीर बीमारी एक बेहद घातक और कष्टदायक बीमारी के रूप में हमारे होती है इसीलिए आप आप आसानी से हमारे कुछ तरीको से इस बीमारी से बच सकते है पढ़े हमारे कुछ टिप्स और जाने इसके बारे में |
यहाँ भी देखे : साइनस का आयुर्वेदिक इलाज़
बवासीर के कारण
- बहुत दिनों तक कब्ज की शिकायत रहना
- सिरोसिस आफ़ लिवर
- ह्र्दय की कुछ बीमारियाँ
- मध, मांस, अण्डा, प्याज , लहसुन, मिर्चा, गरम मसाले से बनी सब्जियाँ, रात्रि जागरण , वंशागत रोग ।
- मल त्याग के समय या मूत्र नली की बीमारी मे पेशाब करते समय काँखना
- गर्भावस्था मे भ्रूण का दबाब पडना
- डिस्पेपसिया और किसी जुलाब की गोली क अधिक दिनॊ तक सेवन करना ।
यहाँ भी देखे : मुँह की बदबू का इलाज़
खूनी बवासीर का उपचार
बवासीर की बीमारी से बचने के लिए आप आसानी से जीरे को भून कर उसमे मिश्री मिलाइये उसका सेवन करिये जिससे की बवसीर की बीमारी जल्द ही ठीक हो जाएगी |
पके केले को बीच में से चीड़कर उसमे कत्था मिला ले और और उस को कही खुले असामान्य में रख दे फिर शाम के समय उसका सेवन करे ये प्रक्रिया आपको लगभग एक महीने करनी है जिससे की बवासीर की बीमारी का इलाज आसानी से हो जाता है |
यहाँ भी देखे : नकसीर का इलाज़
पाइल्स का इलाज
शहद को छोटी पीपल के साथ मिला कर उसका पेस्ट बना ले और उसका सेवन करे जिससे की जल्द ही आपकी बवासीर की समस्या ख़तम हो जाएगी |
वैसे तो आंवला पेट की बीमारी के लिए फायदेमंद होता है इसीलिए आप आंवले का चूर्ण सुबह के समय शहद के साथ सेवन करे जिससे की भयंकर से भयंकर बवासीर जल्द ही ख़तम हो जायेगा |
अगर आपको खुनी बवासीर की शिकायत है तो आप नीम्बो ले तथा उसमे कत्था पीसकर मिला कर रात भर खुले आसमान में रखदे और सुबह उसका सेवन करे बवासीर में आराम मिलता है |
You have also Searched for :
बवासीर का एलोपैथिक इलाज
बवासीर के लिए योग
फिशर का इलाज
होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर पाइल्स इन हिंदी
थूजा 30
होमियोपैथिक चिकित्सा
Contents
