Internet

फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करे? (श्रेष्ठ वेबसाइटस की जानकारी)

क्या आप अपने कंप्यूटर की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपयोगी सॉफ्टवेर डाउनलोड करना पसंद करते हैं| इस आर्टिकल में , आप शीर्ष वेबसाइटे जो मुफ्त सॉफ्टवेर की पेशकश करती है कि उनको पैसे खर्च किए बिना अपने पीसी पर डाउनलोड कर सकते हैं| क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइटें बताएँगे जिनसे आप सीख सकते हैं की फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करे? इन वेबसाइटों को आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं| तो दोस्तों आइये देखें कुछ मुफ्त सॉफ्टवेर डाउनलोड वेबसाइट |

फ्री सॉफ्टवेर

बेस्ट फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड वेबसाइट्स

  • सॉफ्टनिक (Softonic) : सॉफ्टनिक मुफ्त सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए अत्यधिक लोकप्रिय वेब पोर्टल है| Softonic हाल ही में सवाल जवाब सेवा शुरू की है, जहां उन सॉफ्टवेर और मोबाइल अनुप्रयोगों के लिए संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं| सॉफ्टनिक 1997 में टॉमस डिएगो (मालिक और निर्माता) द्वारा शुरू किया गया था । सॉफ्टनिक एक कुशल वेबसाइट है जिससे आप फ्री में सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं|

softonic for software

  • फाइल हिप्पो (File Hippo) : फाइल हिप्पो एक मशहूर वेबसाइट हैं जिससे सबसे ज़्यादा सॉफ्टवेर डाउनलोड होते हैं| यह इकलौती ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर सारे सॉफ्टवेयर फ्री हैं, चाहे वो फ्रीवेयर हो या एंटीवायरस या फिर कोई और सॉफ्टवेयर हो| इसकी एक ख़ास बात यह है की यहां आपको सारे सॉफ्टवेयर उनकी वर्गिकीत श्रेणी में मिलेगी | फाइल हिप्पो नए नए सॉफ्टवेयर अपडेट करती रहती है|

filehippo website

  • मेजर गीक्स (Major Geeks ): मेजर गीक्स की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें सॉफ्टवेर का डेटाबेस (संग्रह) सबसे बड़ा है और इस वेबसाइट पर नए सॉफ्टवेयर सबसे जल्दी अपडेट किये जाते हैं| आप इस वेबसाइट पर से मुफ्त सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं| उदहारण के तोर पर आप अपने कंप्यूटर के लिए एंटीवायरस डाउनलोड कर सकते हैं जिसको अपडेट करने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है|

major geek website

  • सॉफ्ट32 (Soft32) : सबसे लोकप्रिय इंटरनेट डाउनलोड वेबसाइटों में से एक है जो कि विंडोज, मैक और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मुफ्त सॉफ्टवेर प्रदान करता है | यह एक उत्तम सॉफ्टवेयर है जिससे आप मुफ्त में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं चाहे आप चाह रहे हो की मोबाइल के लिए सॉफ्टवेर डाउनलोड कैसे करे|

soft 32 website

 

मित्रो मैं आशा करता हु की आपको मेरा यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा जिससे आप मुफ्त सॉफ्टवेर  डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आप हमसे कुछ शेयर करना चाहते हैं या अपने विचार रखना चाहते हैं तो आप निचे कमेंट भी कर सकते हैं |

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top