क्या आप भी खुद की अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है? “फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं” ये वो एक सवाल है जो आप के मन में अक्सर आता होगा तो आज यह हम आपको बताने जा रहे है वेबसाइट बनाने की विधि और वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया जिसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से अपनी खुद की वेबसाइट बना स्केंगे वो भी फ्री में, तो आगे बढ़ते है वेबसाइट बनाने के तरीको की ओर| आजकल कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से आप आराम से पैसा कमा सकते हैं जैसे की आप इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाएं, एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं , गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं , गूगल से पैसे कैसे कमाये भी सीख सकते हैं व अपने लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं : कैसे बनाये वेबसाइट तरीके
अगर आपको खुद की वेबसाइट बनानी है तो आपको निचे बताये गए तरीके को आजमाना ही पड़ेगा| हम आपको सबसे आसान तरीके बताने जा रहे है वेबसाइट बनाने के लिए|
यह भी पढ़े : बिजनेस में सफलता कैसे पाए
वेबसाइट बनाने के तरीके
- सबसे पहले तो आपका अपनी वेबसाइट के लिए एक नाम सोचना होगा|
- अब आपको वो ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा ओर इस नाम को डोमेन कहा जाता है तो मतलब अब आको अपना डोमेन ऑनलाइन रजिस्टर करना है|
- अब डोमेन रजिस्टर आप काफी तरीके से कर सकते है जैसे आप Google के जरिये कर सकते है ओर BigRocks के जरिये ओर Godaddy के भी जरिये कर सकते है |
- पर इनमे से सबसे आसान तरीका है godaddy के जरिये करना|
- तो अब आप godaddy की वेबसाइट खोलिये ओर वहां पर डोमेन रजिस्टर कराइये वो भी सिर्फ 99 रुपए में इसके साथ जब आप डोमेन रजिस्टर करेंगे तब आप वहां से “Linux C Panel” भी खरीदे जिसके जरिये आप अपनी वेबसाइट को सम्भाल सके|
- इन दोनों को खरीदने के बाद|
- अब आपको cpanel में लॉगिन करना होगा जहां से आप अपनी वेबसाइट पर जो करना कहते है वो कर सकते है|
- Linux C Panel में लोगिनकरने के बाद वहां एप्प्स में जाए ओर wordpress की एप्प को इंसटाल करले|
- अब लॉगिन करने के लिए अपनी वेबाइट का नाम url एड्रेस में डाले ओर उसके आगे / ये चिन्ह लगाए फिर wp-admin लिखे ओर एंटर कर दे ककह ऐसे “dhasdbvv.com/wp-admin”
- यहां से आप अपनी वेबसाइट को बड़े ही आराम ओर आसानी से संभल सकते है|
तो डॉ तो अब आप सीख गए हैं की फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं| इन तरीको आजमाए ओर अपनी खुद की वेबसाइट बनाये|
सम्बंधित सर्चेस :
- नई वेबसाइट बनाना
- वेबसाइट बनाने की विधि
- वेबसाइट बनाना है
- वेबसाइट से कमाई
Contents
