मोबाइल पर इन्टरनेट पैक और टॉक टाइम रिचार्ज कर के आप तो बहुत पैसा खर्च कर चुके है क्या आपने कभी मोबाइल से पैसे कमाए है अज्ज हम एक मोबाइल अप्प से पैसा कमाने के तरीके के बारे में बात करेगे जिसको उसे कर के आप ऑनलाइन रिचार्ज प्रीपेड रिचार्ज पोस्टपेड रिचार्ज कमा सकते हो| दोस्तों अब आप अपने मोबाइल पर क्लिक्ससेंस से पैसे भी कमा सकते हैं| ऐसे ही आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड भी कर सकते हैं व एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर भी कर सकते हैं |
अर्न टॉकटाइम एक ऐसा एंड्राइड एप्प है जिसकी मदद से आप फ्री डाटा रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज अर्न कर सकते हैं इस एप्प को डाउनलोड करके| Earn टॉकटाइम App से आप इतना पैसे तो आसानी से कमा सकते हो की आपका मोबाइल खर्च आराम’ से निकल जाये, और थोड़ा हार्ड वर्क करने पर और भी ज़्यादा पैसा अर्न कर सकते हो|
अर्न टॉकटाइम एप्प डाउनलोड कर के आपको मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा| रजिस्ट्रेशन करते ही आपको जोइनिंग के लिए 20 रुपीस दिए जायेगे| उसके बाद एरन टॉकटाइम से एप्प डाउनलोड कर के फ्री मोबाइल रिचार्ज एरन कर सकते हो| एक एप्प डाउनलोड करने पर आपको कमसे काम 10-40 के टॉकटाइम एरन कर सकते हो| बस इतना ही नही एरन टॉकटाइम को आपने फ्रेंड्स को शेयर कर के भी 40 टॉकटाइम पा सकते हो|
एप्प डाउनलोड करने पर क्यों पैसा देगा
आप साइट सोच रहे होंगे एप्प डाउनलोड करने पर कई क्यों पैसे देगा| तो मई आपको बताना चाहती हु की टॉप ऑनलाइन कंपनी जैसे की फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीम , शॉपकलुएस etc कंपनी अपने बिज़नेस बढ़ने के लिए एप्प डाउनलोड करने पर पैसा देती है| अगर हम डायरेक्ट प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करते है तो हमे कई पैसा नही मिलेग| इस लिए हमे पैसा देने वाला एप्प एरन टॉकटाइम डाउनलोड करना होगा.
फ्री रिचार्ज कैसे पाए Earn Talktime से
इस मोबाइल रिचार्ज एप्लीकेशन की मदत से आप फ्री ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, कोई भी DTH / D2h रिचार्ज, पोस्ट पेड बिल पाय कर सकते हो| एरन टॉकटाइम से फ्री रिचार्ज पाने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे|
- सबसे पहले एरन टॉकटाइम एप्प डाउनलोड करे| डाउनलोड आपको निचे दिए गए लिंक क्लिक करके ही करना है|
- डाउनलोड करने के बाद आपको एप्प इंस्ट्रल कर के ओपन करे| इसके बाद आप मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना| वेरिफिकेशन के लिया आपके मोबाइल नंबर देकर वेरीफाई पर क्लिक करे| उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक समझ आएगा| जिसमे एक कॉर्ड होगा| उस कॉर्ड आपको दाल कर वेरिफिकेशन करना होगा|
- वेरिफिकेशन कम्पलीट होते ही आपको गिफ्ट के तौरपर 20 रूपेस ता टॉकटाइम मिलेगा|
- फ्री टॉकटाइम पाने के लिये Earn टॉकटाइम के थ्रू एप्प डाउनलोड करना होगा| Earn टॉक टाइम को अप्प फ्रेंड के साथ शेयर कर के भी पैसा कमाए कर सकते हो|
यह भी देखें : 3G/4G डोंगल को वाईफाई की तरह इस्तेमाल कैसे करे
Earn Talktime से आप क्या – क्या रिचार्ज कर सकते हो
Earn Talktime से प्रीपेड, पोस्टपेड और DTH फ्री रिचार्ज कर सकते हो|
प्रीपेड रिचार्ज:- एरन टॉकटाइम से कमाए हुए पैसो से एयरटेल, एयरसेल, बीएसएनएल, रिलायंस, वीडियोकान, आईडिया, डोकोमो ऑनलाइन रिचार्ज रिचार्ज कर सकते हो|
प्रीपेड :- Earn टॉकटाइम की मदत से आप सब मोबाइल का पोस्टपेड बिल पाय कर सकते हो|
DTH: – earn टॉकटाइम से सारे दत्त सेट टॉप बॉक्स रिचार्ज कर सकते हो| जैसे की एयरटेल डिजिटल TV, वीडियोकॉन D2h, TATA Sky, रिलायंस बिग टीवी etc.
Contents
