android

फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं| Free Internet chalaaye

मित्रों आजकल मोबाइल की बहुत सारी ट्रिकस और तरीके आ गए हैं जिन की मदद से हम बहुत लाभ उठा सकते हैं| ऐसी ही एक ट्रिक है जिसकी मदद से हम फ्री में इन्टरनेट चला सकते हैं| जी हाँ! दोस्तों आपने सही सुना आज मैं आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आप सीख जाएंगे की फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं या कैसे फ्री इंटरनेट चलाएं| मेरे पास एक ट्रिक है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के एयरटेल नंबर पर  Free Unlimited Internet ज़िन्दगी भर (2G, 3G,4G)  मुफ्त नेट चला सकते हैं| तो आइये इस ट्रिक को संक्षेप में जानते हैं| बस निचे दिए हुए निर्देशो का पालन करें और अपने मोबाइल पर फ्री इन्टरनेट चलाइये |

फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं

फ्री इन्टरनेट को चलाने की ट्रिक्स व तरीके

यूं तो आजकल बहुत सारी टेक्निक्स आ गयी हैं जो दावा करती हैं की आप उनसे फ्री इन्टरनेट चला सकते हैं लेकिन आज मैं आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आप अपने मोबाइल पर 100% इन्टरनेट फ्री चला पाएंगे|

  • लेकिन मित्रो याद रखिये ये ट्रिक सिर्फ आपके एंड्राइड मोबाइल पर काम करेगी|
  • आप इस ट्रिक की मदद से 0 बैलेंस पर भी इन्टरनेट चला सकेंगे|
  • ये ट्रिक सिर्फ यूसी ब्राउज़र (UC Browser) पर ही इन्टरनेट चलाने में इस्तेमाल की जा सकती हैं|

सीखें :  फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करे?

एंड्राइड मोबाइल में फ्री इंटरनेट चलाएं:

फ्री इन्टरनेट चलाने के लिए इन निर्देशो का पालन करें|

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में से यूसी ब्राउज़र हैंडलर ऍप (UC Browser Handler App)डाउनलोड करें इसको यूसी मिनी स्मूथ (UC Mini Smooth) के नाम से भी जान जाता हैं|
  2. अब अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएँ |
  3. मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) पर क्लिक करें|
  4. एक्सेस पॉइंट (Access point) को चुनें|
  5. इसके बाद एयरटेल लाइव (Airtel Live)में सेटअप करने के लिए ये करें :
  6. प्रॉक्सी : UC6.UCWEB.COM को लिखें | (Proxy: UC6.UCWEB.COM)
  7. पोर्ट : 80 डालें| (Port: 80)

फ्री इंटरनेट

अब आपने जो यूसी ब्राउज़र हैंडलर ऍप डाउनलोड करी हैं उसको खोलें|

  1. यूसी ब्राउज़र हैंडलर ऍप को खोलें|
  2. आपको ऑपशन्स दिखेंगे में जिसमें से प्रॉक्सी टाइप (proxy Type) में जाएँ|
  3. प्रॉक्सी टाइप को एचटीटीपी सेलेक्ट करें | (Select proxy type as HTTP)
  4. प्रॉक्सी सर्वर में BUDDIES.AIRTELMONEY.IN लिखिए और उसे दर्ज करें|
  5. अब इन सेटिंग्स को सेव कर लें|

फ्री इंटरनेट चलाएं

मुबारक हो दोस्तों ! अब आप फ्री इन्टरनेट चला सकते हैं| बस अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन को न करें यूसी ब्राउज़र को खोलें और कुछ भी सर्च करें| आप देखेंगे की आपका फ्री अनलिमिटेड इंटेरनेट चालु हो गया होगा|

 

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top