फ्रीडम 251 मोबाइल : यह मोबाइल फ़ोन एक प्रसिद्ध भारतीय कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 17 फरवरी 2020 को लॉच किया है यह दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन है यह मोबाइल भारतीय सरकार की मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया स्कीम के अन्तर्गत बनाया गया है इस फ़ोन को खरीदने के लिए आपको केवल अपनी जेब से 251 रुपये खर्च करने पड़ेंगे यह फ़ोन आप केवल ऑनलाइन ही बुक कर सकते है आज हम आपको बताएँगे की क्या है इस मोबाइल की खास बाते क्यों है ये मोबाइल इतना सस्ता ? क्या आपको मिलेंगे इस मोबाइल में वो सभी सुविधाएं जो आपको और मोबाइल्स में मिलती है ? बिलकुल आज हम आपको इसी की जानकारी देंगे फ्रीडम 251 मोबाइल दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल है आज तक इससे सस्ता मोबाइल दुनिया ने नही बनाया और इस मोबाइल की निर्माता कोई और कंपनी है अपनी भारत की कंपनी रिंगिंग बेल्स है जो की सबसे सस्ता 4G मोबाइल लॉच कर चुकी है |
यह भी देखें: भीम ऍप कंप्लेंट | BHIM App कंप्लेंट नंबर
फ्रीडम 251 के फीचर्स
इस मोबाइल के कुछ फीचर्स जो की हम आपको बताना चाहेंगे जिनके माध्यम से आप इस मोबाइल को लेने के लिए आकर्षित हो सकते है |
- Battery Power – 1450 mAH
- Display – 4 इंच qHD Dispay
- Processor – 1.3 GHz quad-core
- 1 GB RAM
- Internal Memory – 8GB (Expendable up to 32 GB)
- Rear Camera – 3.2 MP, Frount Camera – 0.3 MP
- Operating System – Android 5.1 Lollipop
- Doul Sim, 3G GSM
- पुरे इंडिया में 600 से अधिक सर्विस सेंटर्स
यह भी जानिये:UPI क्या है और कैसे काम करता है?
फ्रीडम 251 ऑनलाइन बुक कैसे करे
इस मोबाइल को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इस मोबाइल की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा उसके बाद वहाँ स BUY NOW का ऑप्शन आएगा फिर एक पेज ओपन होगा जिसमे की आपसे मांगी हुई सभी डिटेल्स को भरना है उसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर आपको उस पर जिस तरह आप पेमेंट करना चाहे डेबिट कार्ड से या क्रेडिट कार्ड से या अन्य किसी माध्यम से आप उस तरह पेमेंट कर सकते है जब आप डिटेल भर देंगे तो उसके बाद आर्डर नंबर मिलेगा उसको आपको सेव करना है लेकिन जब आप अपनी जानकारी पूरी भर देंगे तो अगले 48 घंटो के बाद पेमेंट लेगा उसके बाद कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आपके प्रोडक्ट की जानकारी होगी और आपका प्रोडक्ट कब डिलीवर होगा |
यह भी जानिये:
Contents
