फेसबुक ट्रिक्स

फेसबुक लॉगिन मोबाइल

Facebook Login Mobile : जैसा की हम सभी जानते है की आजकल सोशल साइट्स का कितना क्रेज है यही वजह है की आज हमारा भारत देश इतना डिजिटल हो चुका है की हर व्यक्ति फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी बहुप्रसिद्ध साइट्स पर अकाउंट बनाना चाहता है लेकिन जब ये सभी साइट्स ने हमारे बीच में दस्तक दी तब ये केवल हमारे कंप्यूटर पर ही ओपन होती थी इसका इस्तेमाल हम केवल अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही कर सकते थे लेकिन आजकल इसका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन के अलावा किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल में लेकिन कर सकते है जो मोबाइल केवल GPRS सपोर्टेड हो तो जाने किस तरह से आप फेसबुक आईडी को अपने मोबाइल में चलाते है क्योंकि फेसबुक एप्प या ऑनलाइन फेसबुक का इस्तेमाल आप केवल GPRS यूज़ करके ही कर सकते है |

यहाँ भी देखे : फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे

Facebook Login Create New Account

फेसबुक लॉगिन क्रिएट न्यू अकाउंट : फेसबुक को ओपन करने के लिए सबसे प्राथमिक चीज़ आपके लिए है फेसबुक पर आईडी पर लॉगिन करना यानि आपको अपना न्यू अकाउंट बनाना होगा तो इसलिए आपको सबसे पहले हम आपको बताते है की फेसबुक आईडी कैसे बनाते है जैसा की आप नीचे दिए हुए चित्र में देख सकते है की फेसबुक अकाउंट करैत करते वक़्त आपको किन ऑप्शन को फिल करना होगा :

  1. पहले ऑप्शन में अपना पूरा नाम |
  2. दूसरे में अपना ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डालिये जिसके जरिये फस्ब्बोक आपको वेरीफाई करेगा |
  3. तीसरे में वो ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर डालना है जो आपने ऊपर डाला है |
  4. चौथे में आपको अपने लिए एक पासवर्ड लिखना है जिससे आप बाद अपनी आईडी खोल सके |
  5. अब अपने जन्म तिथि डाले |
  6. फिर चुने की आप पुरुष है या महिला
  7. अब “sign up” पर क्लीक करे
  8. अब आपके ब्राउज़र पर नई विंडो खुलेगी यह आपको वेरिफिकेशन कोड डालना होगा जो की आपकी डाले हुई ईमेल आईडी या डाले
  9. हुए मोबाइल नंबर आ गया होगा |
  10. उस कोड का यह डाले और कंटिन्यू पर क्लीक करे|
  11. कंटिन्यू पर क्लीक करने के बाद आपको कुछ थोड़े से काम करने जैसे की अपनी प्रोफाइल इमेज लगानी है और १५ लोगो को फ्रेंड
  12. रिक्वेस्ट भेजनी है इस करते ही आपका फेसबुक अकाउंट बन जायगा |

यहाँ भी देखे : लॉक हुए फेसबुक को अनलॉक कैसे करे

Facebook Sign UP

Facebook Download

फेसबुक डाउनलोड : इसके बाद आप जिस किसी स्मार्टफोन में फ़ेसबुक यूज़ करना चाहे आपको उस फ़ोन में फेसबुक एप्प डाउनलोड करना होगा | वैसे तो आप चाहे तो अपने मोबाइल के किसी भी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र में फेसबुक यूज़ कर सकते है लेकिन उसमे फेसबुक चलाने में ज्यादा अच्छा नहीं रहता और जो सुविधाएं और फीचर्स आपको फेसबुक एप्प में मिलते है वो फीचर आपको उस ब्राउज़र में नही मिल पते इसलिए आप Facebook, Facebook lite, या Only चैटिंग के लिए Facebook Messenger का इस्तेमाल कर सकते है जो की फेसबुक द्वारा लागु है गूगल प्लेस्टोर से आप इन सभी को आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

यहाँ भी देखे : Poke Meaning In Hindi

Facebook Sign UP

फेसबुक साइन अप : जब आप फेसबुक एप्प डाउनलोड कर लेते है तो आपको जरुरत पड़ती है फेसबुक sign up करने की तो आप उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल इनस्टॉल करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करे और फेसबुक को एन्जॉय करिये |

You have also Searched for : 

facebook search
welcome to facebook
facebook account
facebook logout

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top