आजकल हर कोई फेसबुक पर एक्टिव रहता है ,और ज़्यादातर लोग अपने बिज़नस को प्रमोट करने व किसी बी तरह का फैन पेज बनाते हैं जिसे वो पब्लिक में प्रमोट करते हैं |फेसबुक पेज बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है और हर कोई अपना खुद के ब्रांड का व किसी भी अन्य तरह का पेज बना कर उसको फेसबुक की जनता के बीच में publicise कर सकते है |जैसा की आप को पता है एक स्मार्टफोन बिना ऍप्स के कुछ नही है उसी प्रकार फेसबुक बिना फंस के कुछ नही है |बड़े बिज़नस और कंपनियो के पास अपना खुद का ऑनलाइन मार्केटिंग बजट होता है |अगर आप अपना कोई जनरल बिज़नस करना चाहते हो तो आप उसे मात्र 100-250 रुपये में प्रमोट कर सकते हैं |फेसबुक पर लाइकस बढ़ाएं ,और लाइक्स इनक्रीस करना मैं आज आपको सिखाऊंगा अपने इस आर्टिकल में जिसका नाम है फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स कैसे लाएं !(Free&Paid)| बस निचे दिए गए तरीको को फॉलो करें और आप भी अपने पेज पर लाइक बढ़ सकते हैं |
फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स के लिए ये करें
फेसबुक एड्स (पेड मेथड)/ Facebook Ads
facebook एड्स एक पेड तरीका है जो की सबसे श्रेष्ट व सक्षम है किसी भी पेज पे लाइक बढ़ाने के लिए |फ़ेसबुक एड एक बहुत असरदार तरीका है जिससे फ़ेसबुक की फैन फोल्लोविंग व लाइक्स बहुत जल्दी बढ़ते हैं और यह बहुत सस्ता भी है! एफबी पर आप अपने पेज सिर्फ 50 रुपये में प्रमोट करना शुरू कर सकते हैं |
फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स के लिए ये स्टेप्स इस्तेमाल करें:
- अपने फ़ेसबुक पेज पर जाएँ |
- अपने माउस को प्रमोट बटन की और ले जाएं और प्रमोट पेज (Promote page) पर क्लिक करें |
- क्लिक करें एडिट एडक्रिएटिव (Edit AdCreative) पर ,एक आकर्षक फोटो लगाएं|
- अब ऑडियंस में जाकर अपने अनुसार लोकेशन चूज़ करें (इससे आपके एड्स उन्ही लोकेशन में दिखाई देंगे जहां आप दिखाना चाहते हैं)
- अपना बजट चूज़ करें और पेमेंट करें ,क्लिक करें प्रमोट|
- कुछ ही देर में आपके पेज पे लाइक आने शुरू हो जाएंगे और आप का पेज फेमस हो जाएगा |
अपने दोस्तों को पेज लाइक करने के लिए निमंत्रित करें (फ्री मेथड)
आप अपने दोस्तों के द्वारा भी अपने पेज के लाइक भी बढ़ सकते हैं |आपको बस अपने पेज के लिए अपने दोस्तों को invite करना पड़ेगा |इस तरह से आप अपने फ़ेसबुक पर आराम से बिना कुछ खर्च किये सेंकडो लाइक्स कमा सकते हैं |
फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स के लिए ये स्टेप्स इस्तेमाल करें:
- अपने एफबी पेज पर जाएँ |
- मोर टैब पर क्लिक करें | (Click on more tab)
- इनवाइट फ्रेंड्स को सेलेक्ट करें (select Invite Friends) और जितने फ्रेंड्स को इनविटेशन भेजना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करके इनवाइट पर क्लिक करे|
- इससे उन को नोटिफिकेशन मिलेगी और आपके फ़ेसबुक पेजेज पर वो लाइक भी कर सकेंगे|
अपने पेज को शेयर करें
अपने आप को नए ग्रुप्स में शामिल करें जिसमे 10-15 मेंबर्स हों व अपने पेज को वहाँ पर शेयर करें इससे आपका पेज जल्दी लाइक्स ला पायेगा |
बस इन आसान तरीको से आप फ़ेसबुक पर लाइक्स बढ़ाएं ,How To Get More Likes on Facebook Page कर सकते हैं|आशा करता हूँ आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा मित्रों | अपने विचार हमसे शेयर करने के लिए निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट ज़रूर करें|
Contents
