आपने सोशल मीडिया के बारे में सुना ही होगा जैसे की फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम और बहुत सी है पर ये तीनो ही चर्चित है जो की आजककल हर इंसान द्वारा इस्तेमाल करी जा रही है तो जैसे की हम ने पहले आपको बताया था की फेसबुक अकाउंट हैक कैसे करे अब हम आपको बताने जा रहे है फेसबुक आईडी कैसे बनाते है और फेसबुक पे आईडी बनाने का तरीका |
फेसबुक आईडी बनाने के बाद आप उसके जरिये अपने भिछड़े हुए दोस्तों से भी मिल सकते है बीएस उनका नाम फेसबुक सर्च करिये फसेबूक उस नाम से हर इंसांन जो फेसबुक है उनकी आईडी दिखायेगा बस आपको अपने फ्रेंड की फोटो देख उससे पहचानना है, और भी बहुत से मनरंजन की चीजे है जो की आप फेसबुक पर आईडी बनाने के बाद कर सकते है जैसे की आप अपने फ्रेंड्स से चैटिंग कर सकते है विडियो कॉल भी कर सकते है और भी बूत कुछ | तो अब चलते है फेसबुक पे आईडी बनाने के तरीको की ओर|
यह भी देखें : बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर कैसे चलाये
फेसबुक पे आईडी बनाने का तरीका
- सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इन्टरनेट की सुविधा चालू करनी होगी |
- अब इन्टरनेट ब्राउज़र के जरिये Facebook.com खोले
- फेसबुक.कॉम को खोलने के बाद वह अपनी डिटेल्स डालिये जैसे की :
फेसबुक आईडी कैसे बनाए
- पहले ऑप्शन में आना पूरा नाम |
- दूसरे में अपना ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डालिये जिसके जरिये फस्ब्बोक आपको वेरीफाई करेगा |
- तीसरे में वो ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर डालना है जो आपने ऊपर डाला है |
- चौथे में आपको अपने लिए एक पासवर्ड लिखना है जिससे आप बाद अपनी आईडी खोल सके |
- अब अपने जन्म तिथि डाले |
- फिर चुने की आप पुरुष है या महिला
- अब “sign up” पर क्लीक करे
- अब आपके ब्राउज़र पर नई विंडो खुलेगी यह आपको वेरिफिकेशन कोड डालना होगा जो की आपकी डाले हुई ईमेल आईडी या डाले हुए मोबाइल नंबर आ गया होगा |
- उस कोड का यह डाले और कंटिन्यू पर क्लीक करे|
- कंटिन्यू पर क्लीक करने के बाद आपको कुछ थोड़े से काम करने जैसे की अपनी प्रोफाइल इमेज लगानी है और १५ लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी है इस करते ही आपका फेसबुक अकाउंट बन जायगा |
यह भी देखें : फेसबुक पेज पर 1 क्लिक में दोस्तों को Invite कैसे करें
सम्बंधित सेर्चेस :
- फेसबुक नया खाता बनाना है
- फेसबुक बनाना
- नया खाता फेसबुक
- फेसबुक कैसे खोले
- ईमेल आईडी
- नई फेसबुक अकाउंट
Contents
