Fitkari Ke Fayde : फिटकरी हमारे लिए बेहद फायदेमंद होती है यह हमारे लिए जड़ी बूटी का करती है इससे हमें अपनी कई हेल्थ सम्बन्धी समस्याओं से आराम मिलता है जिससे की हेल्थ रह कर हेल्थ टिप्स अन्य लोगो को भी दे सकते है | इसीलिए आज हम आपको फिटकरी के कुछ गुणों के बारे में बताते है अगर आप इसके घरेलू इलाज जान लेते है तो अपनी कई प्रकार की बीमारियों से भी निजात पा सकते है यह घरेलू नुस्खे आपके लिए आयुर्वेदिक उपचार का काम करते है जिनका प्रयोग करके आप अपनी लोगो को जानकारी दे सकते है और खुद भी फिटकरी के फायदों के बारे में जानकर इसका सही प्रयोग जान सकते है |
यहाँ भी देखे : अंकुरित मूंग दाल के फायदे
फिटकरी के उपाय
Fitkari Ke Upay : फिटकरी से कई समस्याओ में आराम पाया जा सकता है उनमे से इसके कुछ इलाज हम आपको बताते है जिन्हे पढ़ कर आप इनका सही प्रयोग जान सकते है :
उंगलियों की सूजन नहीं होती
कई लोगो की सर्दियों में उंगलियाँ सूज जाती है इसीलिए फिटकरी की मदद से आपकी सूजन खत्म हो जाती है इसके लिए आप पानी में फिटकरी डाल कर उसे उबाल ले अब पानी को ठंडा होने दे जब पानी ठंडा हो जायेगा तब उसमे अपनी उंगलियां डुबो ले जो की आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा |
खून निकलना बंद हो जाता है
फिटकरी हमारे शरीर की छोटो के लिए भी लाभदायक होती है अगर आपके कही घाव हो गया है या किसी प्रकार की चोट लगी है तो इसके लिए आप उस चोट पर फिटकरी पाना डाले या फिटकरी को घिस कर लगा ले जिससे की जल्द ही आपका खून निकलना बंद हो जाता है |
टॉन्सिल में आराम मिलता है
अगर किसी व्यक्ति को टॉन्सिल की समस्या है तो फिटकरी उसके लिए बहुत फायदेमंद होती है इसके लिए आप पानी में फिटकरी और नमक डाल करे उसे उबाल ले और उबालने के बाद उस पानी से गरारा करे जिससे की गले की सूजन के साथ-2 टॉन्सिल में भी आराम मिलता है |
यहाँ भी देखे : आम के पत्ते के फायदे
फिटकरी के फायदे फोर स्किन
Fitkari Ke Fayde For Skin : फिटकरी हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीको को पढ़ सकते है जिसकी मदद से आप स्किन सम्बन्धी समस्याओ को दूर कर सकते है :
फेस की झुर्रियां मिटाता है
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां है तो फिटकरी की मदद से आपकी चेहरे की झुर्रियां खत्म हो जाती है इसके लिए आप पहले अपना फेस धो ले उसके बाद साबुत फिटकरी को अपने चेहरे पर फेरे इससे आपकी चेहरे की झुर्रियां खत्म हो जाती है |
पसीने की बदबू को दूर करता है
फिटकरी की मदद से आपकी पसीने की बदबू दूर हो जाती है इसके लिए आप फिटकरी को पीस कर उसका चूर्ण बना ले और उस चूर्ण को नहाने से पहले नहाने के पानी में मिला ले और उसी पानी से नहाये आप देखते है की पसीने की बदबू नहीं आएगी |
यहाँ भी देखे : अंगूर खाने के फायदे और गुण
लाल फिटकरी के फायदे
Lal Fitkari Ke Fayde : लाल फिटकरी भी हमारे लिए बेहद फायदेमंद होती है इसीलिए हमने आपको यह लाल फिटकरी के फायदे बताये है आप इनके प्रयोग से आसानी से इसका इलाज कर सकते है :
दांतों की समस्या में आराम
फिटकरी हमारे मुँह के लिए बहुत लाभदायक होती है इसके अलावा दांतो में दर्द या अन्य किसी भी तरह की बीमारी में फिटकरी काफी मदद करती है इसके लिए आप केवल लाल फिटकरी के पानी से गरारा करे और गरारा करने से दांतो की सभी प्रकार की समस्याओ से आराम मिल जायेगा |
खांसी में लाभदायक
फिटकरी खांसी में भी बहुत लाभदायक होती है इसके अलावा अगर कोई दमा का मरीज़ है तो वह भी यह उपयोग कर सकता है जिसकी मदद से बीमारी दूर हो जाती है | इसके लिए आपको लाल फिटकरी को महीन पीस कर उसमे शहद मिला कर उसे चांटे इससे तुरंत आपकी खांसी दूर हो जाती है |
Contents
