बैंकिंग

पैन कार्ड कैसे बनवाये | How to make pan card online

स्‍थायी खाता संख्‍या PAN कार्ड को हर वो इंसान बनवा सकता है जिसके पास भारतीय नागरिकता है पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है| पैन कार्ड 10 अंक की संख्या होती है ये किसी भी व्यक्ति का स्‍थायी खाता संख्‍या चाहे अपना आवास बदले चाहे या फिर कही भी व किसी भी और राज्य में भी क्यों नही चला जाए फिर भी आपका पैन कार्ड नंबर वही रहेगा| निचे हम आपको बतायंगे पैन कार्ड कैसे बनवाये वो भी बहुत आसान तरीके में|

PAN कार्ड की एहमियत बहुत ज्यादा होती है ये हमारे बहुत काम आता है जैसे की आप को अपनी आयकर भरने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी, ये और भी बहुत जकग काम अत है जैसे बैंक खाता खुलवाने के लिए, सम्पति बेचने या खरीदने के लिए और भी बहुत| निचे पढिये स्टेप बाय स्टेप पैन कार्ड कैसे बनवाये तरीके|

यह भी पढ़े :

पैन कार्ड कैसे बनवाये

आप अपन अपन कार्ड दो तरीको स एबनवा सकते है जैसे आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन भी बनवा सकते है और अपने शेर के यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नॉलजी सविर्सेज लिमिटेड (UTIITSL) ऑफिस जाके भी अप्लाई कर सकते है|

पैन कार्ड कैसे बनवाये

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे | how to make pan card online

आप अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है | उस के लिए आपको हमारे निचे गए स्टेप को आजमाना पढ़ेगा|

  1. सबसे पहले तो आपको पैन कार्ड के लिए उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा www.tin-nsdl.com|
  2. अब वेबसाइट खुलने के बाद वहा दिए गए ऑप्शन Services पर जाए और क्लिक करे|
  3. Services पर क्लिक करने के बाद वहा काफी ऑप्शन आएंगे तो उसमेसे PAN के ऑप्शन क्लिक करे फिर वहा दिए गए ऑप्शन “Apply Online” क्लसिक करे|
  4. “Apply Online” क्लसिक करने के बाद वहा New PAN पर क्लिक करे|
  5. अब अपनी सारी इनफार्मेशन भरे बहुत सावधानी से कोई गलती नही होनी चाहिए|
  6. सारी इनफार्मेशन अचे से भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फी भरनी होगी|
  7. फिर अपनी एप्लीकेशन को सबमिट करदे|

ऑनलाइन कैसे बनवाएं पैन कार्ड

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले तो आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा आयकर विभाग की वेबसाइट है www.incomtaxindia.gov.in|
  2. अब वेबसाइट पर बायीं ओर ऊपर की तरफ PAN के ऑप्शन पर क्लिक करे|
  3. पैन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहां Apply Online पर क्लिक करें।
  4. अब वहा आप NSDL या UIITSL के जरिये आप अपना पैन कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते है|
  5. अब आपको इनमेसे किसी के भी जरिये फॉर्म भरना हे अपने इनफार्मेशन अच्छे से भरिये फिर एप्लीकेशन फी भरिये जो की 96 रुपेय ही है |
  6. अब अपना फॉर्म सबमिट करदे|
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका पैन कार्ड आपके डेल हुए एड्रेस पर आजायेगा 15 दिनों के अंदर|

ध्यान दीजिये
आप अपने शहर के यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नॉलजी सविर्सेज लिमिटेड (UTIITSL) ऑफिस जाकर अपना पैन कार्ड भी बनवा सकते है|

Contents

4 Comments

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top