कंप्यूटर से वायरस निकालना तो हम आपको कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले मैं सिख ही चुके हैं दोस्तों और आपको पता ही होगा की कंप्यूटर से वायरस ज़्यादातर मामलो में एंटीवायरस की मदद से ही निकाला जाता है |लेकिन एक चीज़ और है जो की हमें बहुत परेशान करदेती है और वो है शॉर्टकट वायरस (shortcutvirus)|यह एक मॉडर्न वायरस है जो की हमारी pendrive/USB/SD Card में आ जाता है और सब डाटा को शॉर्टकट्स में बदल देता है |बोहोत बार ये हमारे सारे डाटा को अदृश्य करदेता है जो की स्टोरेज तो फुल दिखता है मगर फोल्डर खोलने पर अंदर कुछ भी नहीं होता |मित्रों ये शॉर्टकट वायरस हमारे एंटीवायरस से स्कैन करने पर नो थ्रेट डिटेक्टेड(no threat detected)दिखाता है |तो इसलिए इन सब परेशानियों से आपको आज़ादी दिलाने के लिए मैं आपको सिखाऊंगा की पेनड्राइव से शॉर्टकट वायरस कैसे निकालें व पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड से वायरस कैसे निकालें |
पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस निकालने के तरीके :
पेनड्राइव व यूएसबी से वायरस निकालने के दो तरीके हैं |पहला है CMD का प्रयोग करके वायरस निकालें व सॉफ्टवेर का प्रयोग करके वायरस निकालें (सॉफ्टवेर से वायरस निकालने के लिए USBFix सॉफ्टवेर भी डाउनलोड कर सकते हैं )
प्रांप्ट कमांड (CMD)का प्रयोग करके वायरस निकाले (Use Prompt Command to remove virus)
- प्रांप्ट कमांड (CMD)से वायरस निकालने के लिए निचे दिए हुए निर्देशो का पालन करें :
रन कमांड को एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में चलाएं (Windowskey+R>टाइप करें CMD और Enter प्रेस करें)या फिर सर्च करे CMD और सेलेक्ट करें “Run as Administrator”
- अब अपनी इन्फेक्टेड USB storage (Pen Drive, SD card) को कंप्यूटर से कनेक्ट करें |
- कमांड प्रांप्ट (CMD) में ये कमांड टाइप करें attrib-h-r-s/s/dX:*.*,(यहाँ X यूज़ किया गया है ड्राइव लेटर के लिए जिसमे आप अपनी फाइल्स स्टोर करेंगे) अब Enter दबाएं |.(उदहारण के तोर पर अगर आप की ड्राइव का लेटर D है तो Command होगी attrib-h-r-s/s/D:*.*,)
- अपनी यूएसबी ड्राइव से सारा डाटा कॉपी करें व अपने कंप्यूटर में डाल लें|
- अपनी यूएसबी ड्राइव को फॉर्मेट करें|
- अब सारे डाटा को दोबारा से अपनी यूएसबी ड्राइव में पेस्ट कर लें|
अब आप देखेंगे की आप की सारी अनचाही शॉर्टकट वायरस फाइल्स डिलीट हो चुकी होंगी और आपका सारा डाटा अब नोरमली काम करेगा |मैंने आपकी USB device फॉर्मेट इसलिए करवाई क्यूंकि कभी कभिए शॉर्टकट वायरस नहीं निकलते हैं |तो मैं आशा करता हूँ दोस्तों की अब आप यह सीख गए होंगे कि अपनी पेन ड्राइव या स्टोरेज डिवाइस से वायरस कैसे निकालें |
Contents
