कंप्यूटर

पेन ड्राइव फॉर्मेट कैसे करे / Pen Drive Format kaise kare

आज कल कंप्यूटर तो हर किसी के पास है और यह एक बहुत आम बात है| कंप्यूटर का इस्तेमाल तो हम लोग बहुत चीजो के लिए करते है जैसे गेम खेलने के लिए, गाने सुन के लिए, ऑफिस वर्क लिए और भी बहुत कुछ| इसी बीच नाम निकल के आता है पेन ड्राइव का यह एक external device एक्सटर्नल डिवाइस है जो आपके कंप्यूटर के डाटा को इधर से उधर ट्रांसफर करने में मदद करता है | बहुत बार हमारी पेनड्राइव भी ख़राब हो जाती है और यह अक्सर हो सकता है |

पेन ड्राइव फॉर्मेट कैसे करे

कभी पेन ड्राइव में वायरस आजाना या फिर पेनड्राइव में कोई डॉक्यूमेंट डालते समय एरर error आजाना | ये सब छोटे-मोटे कारण है जिसे आप  सही कर सकते है घर बैठे| इन जैसी छोटी दिक्कत के लिए आप अपनी pendrive को फॉर्मेट कर सकते है | दोस्तों, आज मैं आपको इसी समस्या का हल बताऊंगा |

पेन ड्राइव फॉर्मेट करने के स्टेप्स 

पेन ड्राइव को फॉर्मेट करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखे की पेंड्रॉइव को फॉर्मेट करने से पेंड्रॉइव पड़ा सारा डाटा “सामान” डिलीट हो जायगा|चलो सुररू करते है पान्ड्रिवे को फॉर्मेट करना|

Format ऑप्शन

  1. सबसे पहले आपको एक कंप्यूटर को चालू करना होगा|
  2. कम्प्यूटर चालू होने के बाद |
  3. उसमे अपनी पेनड्राइव लगाइये|
  4. कंप्यूटर में लगाने के बाद|
  5. अब अपने कंप्यूटर में (my computer) ओपन करिये|
  6. वहां आपको एक removal disk दिखेगी |
  7. उस रिमूवल डिस्क पर अपने माउस से राईट क्लिक करिये|
  8. राईट क्लिक करने के बाद वहां एक लिस्ट खुलेगी |
  9. उस लिस्ट में “Format” ऑप्शन पर क्लिक करिये |
  10. फॉर्मेट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद |
  11. वहां एक ऑप्शन खुलेगा |
  12. उस में “quick Format” के ऑप्शन पर क्लिक करदे |
  13. फिर “quick format ” के निचे दिए ऑप्शन “start ” पर क्लिक करे|
  14. बाबा आपकी पैन ड्राइव कुछ मिनट्स में Format हो जायगी |
  15. फॉर्मेट होते ही आप की पेन ड्राइव की सभी दिक्कतें खत्म हो जायेगी |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top