कंप्यूटर

पेनड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे / protect pendrive by password

लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल व यूज़ आजकल हमारी ज़िन्दगी में बहुत ज़रूरी हो गया है | हम लैपटॉप व कंप्यूटर को कई और कामो से यूज़ भी करते हैं जैसे की गेम्स खेलने के लिए, मूवी देखने के लिए, म्यूजिक सुनने के लिए व ऑफिस का काम भी कारण एक लिए, ऐसे में हमारे पास बहुत सारा डाटा इकठ्ठा हो जाता है जो की कंप्यूटर में स्टोर नहीं हो पता है इसलिए हमको एक्सटर्नल डिवाइसेस  (external devices) का इस्तेमाल करना पड़ता है| हम पेनड्राइव, यूएसबी ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं डाटा ट्रांसफर व स्टोर करने के लिए | हम अपना जरुरी व प्राइवेट डाटा अपनी पेनड्राइव में स्टोर करते हैं दोस्तों ऐसे में कई बार हमारी पेनड्राइव अपने कम्प्यूटर में लगाकर कोई भी डाटा देख सकता है , इसलिए आपकी प्राइवेसी को बचाने के लिए आज मैं आपको सिखाने जा रहा हूँ की पेनड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे / protect pendrive by password, पेनड्राइव को पासवर्ड से लॉक कैसे करे पेनड्राइव पर पासवर्ड कैसे लगाए,पेनड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे : तरीके व स्टेप्स|  कई बार हमारी पेनड्राइव में वायरस भी आ जाता है तो उसके लिए आप पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस कैसे निकालें| REMOVE SHORTCUT VIRUS सीख सकते हैं | पासवर्ड लगाने के बाद आप पेनड्राइव से पासवर्ड कैसे हटाये भी सीख सकते हैं |

पेनड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे : तरीके व स्टेप्स

दोस्तों पेनड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के लिए आज मैं आपको कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ जिनसे आप अपनी पेनड्राइव व यूएसबी ड्राइव को प्रोटेक्ट कर सकते हैं यानी की आप अपनी पेनड्राइव पर पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे उसे आपके अलावा कोई और न खोल पाए |

पेनड्राइव पासवर्ड

तरीका 1 : बिटलॉक एन्क्रिप्शन की मदद से पेनड्राइव पर पासवर्ड कैसे लगाए  (Use Bitlock Encryption to protect USB Pendrive With Password)

बिटलॉक एन्क्रिप्शन (Bitlock Encryption) विंडोज द्वारा प्रदान किया हुआ एक मैनुअल तरीका है जिससे हम अपनी पेनड्राइव पर पासवर्ड लगा सकते हैं| इसलिए जब भी कोई आपकी पेन ड्राइव लगाएगा तो उसे पासवर्ड डालना पड़ेगा जो की सिर्फ आपको मालुम होगा |

बिटलॉक से पेनड्राइव पर पासवर्ड कैसे लगाएं : स्टेप्स

  • अपनी पेनड्राइव कंप्यूटर में लगाए| (Insert Pen drive in computer )
  • पेन ड्राइव य यूएसबी ड्राइव पर राईट क्लिक करें | (right click on the USB pen drive icon)
  • मेन्यू में से सेलेक्ट करें टर्न ऑन बिटलॉक| (Select turn on BitLock)

बिटलॉक एन्क्रिप्शन की मदद से पेनड्राइव पर पासवर्ड लगाए

  • अब एक स्क्रीन खुलेगी उसमे से “यूज़ आ पासवर्ड तो अनलॉक थे ड्राइव ” (use a password to unlock the drive) के सामने दिए हुए छोटे से बॉक्स में क्लिक करके टिक करें |

बिटलॉक एन्क्रिप्शन पेनड्राइव

  • अब नेक्स्ट बटन (next button) पर क्लिक कर अपना कोई भी पासवर्ड डालें |
  • अब ऑप्शन आएगा की क्या आप रिकवरी की को सेव व प्रिंट करना चाहते हैं | अगर आप चाहते हैं की अपना पासवर्ड भूल जाने पर आपके पास उसका प्रिंट हो तो तो उसे प्रिंट कर लें |

बिटलॉक पेनड्राइव पासवर्ड

  • नेक्स्ट बटन (next button) पर क्लिक करें अब आपकी एन्क्रिप्शन स्टार्ट हो जाएगी |
  • अब एन्क्रिप्शन कम्पलीट होने पर क्लोज कर दें |

बिटलॉक

  • मुबारक हो ! आपकी पेन ड्राइव पर पर पासवर्ड लग गया है |

यह भी देखें : पेड एंड्राइड ऍप्स फ्री डाउनलोड कैसे करे/ DOWNLOAD PAID APPS FOR FREE

तरीका 2 : वन्डरशेयर यूएसबी ड्राइव एन्क्रिप्शन की मदद से पेनड्राइव पर पासवर्ड कैसे लगाए  (Use  Wondershare USB Drive Encryption to protect USB Pendrive With Password)

वन्डरशेयर यूएसबी ड्राइव एन्क्रिप्शन ( Wondershare USB Drive Encryption) एक सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप अपनी यूएसबी ड्राइव व पेनड्राइव पर पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं | तो निचे पढ़ें वन्डरशेयर यूएसबी ड्राइव एन्क्रिप्शन की मदद से पेनड्राइव पर पासवर्ड कैसे लगाए |

वन्डरशेयर से पेनड्राइव पर पासवर्ड कैसे लगाएं : स्टेप्स

  • वन्डरशेयर यूएसबी ड्राइव एन्क्रिप्शन डाउनलोड व इंसटॉल करें |
  • प्रोग्राम पर डबल क्लिक कर उसे रन करें |
  • अपनी यूएसबी पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाए |
  • अपनी पेन ड्राइव में जितने अमाउंट में पासवर्ड लगाना है उसे सेलेक्ट करें या पूरी पेनड्राइव पर पासवर्ड लगाना है तो फुल वॉल्यूम सेलेक्ट करें |

वन्डरशेयर

  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें|

वन्डरशेयर यूएसबी ड्राइव एन्क्रिप्शन की मदद से पेनड्राइव पर पासवर्ड

  • यूजरनाम व पासवर्ड डालें |
  • ओके क्लिक करें |

बिटलॉक

  • आपकी यूएसबी ड्राइव अब आपके आलावा कोई और नहीं खोल पायेगा |

 

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top